पुष्कर नगर पालिका बजट ध्वनि मत से पारित

pushkar nagar palika 01अजमेर। पुष्कर नगर पालिका बोर्ड की गुरूवार को हुई बैठक में हंगामे के बीच 18 करोड़ 62 लाख रूपये का बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। वहीं तहसील कार्यालय के पीछे खसरा नंबर 815 की तीन बीघा जमीन पर करीब एक करोड़ की लागत से डाक बंगला बनाने, खेल मैदान के  निर्माण को भी हरी झंडी दे दी गई। भाजपा पार्षद और विपक्ष के नेता शिवस्वरूप महर्षि सहित जयनारायण दग्दी, शक्तिसिंह शेखावत, दीपा जाखेटिया ने इस पर चर्चा का विरोध किया। इसी मसले को लेकर काफी देर तक फिर से हंगामा हुआ। वहीं शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कस्बे में खेल मैदान के लिए 10 लाख रूपये विधायक कोष से देने की घोषणा की। साथ ही सांसद कोष और राज्य सरकार से 15 लाख रूपये स्वीकृत कराने के आश्वासन का संदेश भिजवाया। पालिका स्तर पर खेल मैदान पर चारदीवारी और अन्य निमार्ण के लिए 25 लाख रूपये खर्च किए जाएगें। बैठक में छोटी बस्ती और बड़ी बस्ती दोनों शमशान स्थलों का पालिका स्तर पर विकास कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। कस्बें की धर्मशालाओं, समारोह स्थलों से शुल्क वसूलने, पुष्कर सरोवर की धार्मिकता कायम रखने के लिए बॉयलाज बनाने का निर्णय किया गया। पार्षद सुभाष राठौड़िया ने पालिका की खाली पड़ी जमीनों पर पालिका के स्वामित्व का बोर्ड लगाने का सुझाव दिया।
error: Content is protected !!