पुष्कर स्थित विधालय में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

shankracharye 01अजमेर। कांची पीठ के आदि गुरु शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती का मानना है कि देश का अगला प्रधानमंत्री वह हो जो ना सिर्फ देश के लोगों की सेवा करे बल्कि अयोध्या में भगवान् राम का भव्य मंदिर भी बनवाये। हालांकि उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन इस बात की और साफ़ इशारा कर दिया कि अगला प्रधानमंत्री जो भी हो वह बीजेपी से ही हो। एक और जहाँ शंकराचार्य ने यह बात कही वहीं दूसरी और विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े एक बड़े संत गोविन्द गिरी महाराज ने सिरे से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात को खारिज कर दिया। उनका कहना था कि भले ही इलाहबाद के कुम्भ में संत समाज ने मोदी के नाम पर मोहर लगा दी हो लेकिन वीएचपी ने अभी तक उनको समर्थन नहीं दिया है।  जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में स्थित वेद विद्यालय में आयोजित महाम्रत्युन्जय मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुक्रवार को कांची पीठ के आदि गुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती पुष्कर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने सैकड़ों अनुयाईयो सहित आयोजित की गई कई धार्मिक रस्मों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद मिडिया के बातचीत करते हुए आदि गुरु शंकराचार्य ने कहा कि आज देश में लगातार हिन्दू धर्म के ऊपर कुठाराघात किया जा रहा है। राजनेता अपने स्वार्थाे के चलते हिन्दू धर्म को निशाना बना रहे है। उनसे जब यह पुछा गया कि देश का अगला प्रधानमंत्री किसे होना चाहिए तो उनका जवाब था कि वो व्यक्ति जो ना सिर्फ  देश के लोगों की सच्चे दिल से सेवा कर सके बल्कि अयोध्या में भगवान् राम का भव्य मंदिर भी बनवा सके।  लेकिन ख़ास बात यह रही की उन्होंने प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए किसी भी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन राम मंदिर का नाम लेकर इस और साफ़ इशारा कर दिया की जो भी बने वह कोई बीजेपी समर्थक ही बने।
error: Content is protected !!