भाजपा ने की परिवर्तन यात्रा की तैयारी बैठक

indor stadiam bjp bethak 01 indor stadiam bjp bethak 02

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की प्रदेषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के आगामी दिनों में राजस्थान प्रदेष में होने वाले प्रवासों के क्रम में शहर भाजपा ने भी श्रीमती वसुन्धरा राजे से अजमेर शहर में आने का आग्रह किया है । इस संदर्भ में आज शहर जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता में इन्डोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई । बैठक में भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत ने कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहां कि श्रीमती वसुन्धरा राजे के आगामी दिनों में राजस्थान में होने वाली यात्रा को लेकर प्रदेष की जनता में भारी उत्साह का वातावरण है । श्री लखावत ने कहां कि पिछले चार वर्ष के अषोक गहलोत की कांग्रेस सरकार के कुषासन एवं जनविरोधी नितियों से प्रदेष की जनता त्रस्त है तथा उन्होने भाजपा शासन के दौरान हुये अभूतपूर्व विकास कार्यो की चर्चा करते हुये कहां कि आज देष एवं प्रदेष में आमजन को भाजपा पर पूरा विष्वास है और जनता कांग्रेस के विफलतम शासन से मुक्ति चाहती है । बैठक में तय किया गया कि भाजपा प्रदेषाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे की अजमेर यात्रा की तिथि तय हो इससे पहले ही उनकी यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला, मण्डल, वार्ड एवं बूथ स्तर तक तथा अग्रिम संगठनों सहित सभी संगठनात्मक ईकाईयों को सुगठित कर मजबूत बनाया जाये तथा पार्टी के प्रत्येक साधारण सदस्य सहित सामाजिक संगठनों व आमजन को भी इस यात्रा से जोड़ा जावे । बैठक में सर्वसम्मति से तय किया कि श्रीमती वसुन्धरा राजे के अजमेर आगमन पर उनके यात्रा मार्गो पर अनेकों स्वागत द्वार बनाकर तथा शहर की भव्य सजावत कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया जावेगा । बैठक में श्रीमती राजे की जनसभा के लिये सर्वसम्मति से आजाद पार्क अथवा पटेल मैदान में से एक को चयनित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में उपस्थित पार्टी के प्रदेष पदाधिकारी, विषेष आमंत्रित सदस्य, जिला पदाधिकारी, मण्डलों एवं मोर्चो के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने आग्रह किया कि श्रीमती राजे द्वारा पुष्कर में पूजन, दरगाह जियारत, नारेली जैन तीर्थ, साईबाबा मन्दिर, झूलेलाल मन्दिर एवं दाहरसेन स्मारक पर दर्षनों का कार्यक्रम भी इस यात्रा के दौरान व्यवस्था अनुसार निर्धारित किया जावे । श्रीमती वसुन्धरा जी की अजमेर यात्रा को लेकर भाजपा ने वार्डो में बूथ स्तर पर प्रचार की व्यापक योजना बनाकर सामाजिक एवं जातीय संगठनों से सम्पर्क कर सभा में आमंत्रित करने की नीति तय कर घर-घर में वसुन्धरा जी की सभा में आने निमत्रंण पत्रों के साथ पीले चावल देने की भी योजना बनाई तथा इस कार्यक्रम में अधिकाधिक रूप से युवा वर्ग जुड़े इस हेतु कालेज, विष्वविद्यालय एवं अन्य कोचिंग सेन्टरों से भी सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया । भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि
इस यात्रा के मध्यनजर सभी व्यवस्थाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अलग-अलग लोगों की टीमों का गठन किया जायेगा तथा यात्रा की तिथि घोषित होने के बाद शहर के बीच में एक कार्यालय स्थापित कर वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा प्रतिदिन के कार्यो की समीक्षा की जायेगी । इस अवसर पर बैठक में अजमेर की समस्याओं के उपर भी व्यापक रूप से विचार विमर्ष किया गया । भाजपा ने कहां है कि राज्य सरकार का रवैया अजमेर के प्रति प्रारम्भ से ही उपेक्षापूर्ण रहा है तथा इस घोर उपेक्षा के कारण अजमेर विकास के क्रम में काफी पीछे छूट रहा है । बैठक में अजमेर में सीवरेज की समस्या, कच्ची बस्तियों, वन विभाग की जमीन पर बसी बस्तियों को रेग्यूलर करने, आधार कार्ड बनाने की प्रकिया का सरलीकर करने के साथ ही जेएलएन चिकित्सालय की दुर्दषा पर भी चर्चा की गई साथ ही जहां भाजपा शासन में जेएलएन चिकित्सालय में अनेकों अभूतपूर्व विकास कार्य कराये गये थे तथा आदर्ष नगर स्थित सेटेलाईट चिकित्सालय का भी विकास कराया गया था वही अब जेएलएन चिकित्सालय सहित सेटेलाईट चिकित्सालय के महत्व को कम करने का का काम किया जा रहा है । बैठक में कहां गया कि बी.पी.एल. का लाभ एवं कार्ड इसके वास्तविक पात्र को ही मिले इसकी भी महत्ती आवष्यकता है साथ ही अजमेर में अव्यवस्थित रूप से बढ़ते यातायात का दवाब के समाधान पर चर्चा, वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अजमेर से बाहर गये राजकीय कार्यालयों को सूचीबद्व कर वापस लाने की मांग पत्र तैयार करने के साथ ही कहां गया कि अजमेर षिक्षा का केन्द्र रहा है लेकिन समायोजन के नाम पर यहां के प्रतिष्ठित षिक्षण संस्थाओं को समाप्त करने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है, सरकार ने एम.डी.एस.विष्वविद्यालय में अनुदान देना भी बन्द कर दिया है । प्रषासन शहरों की और में केम्प लगाने के नाम पर केवल भूमाफियों से साठगाठ कर पटट्े दिये गये इसकी समीक्षा की मांग भी उठी तथा गहलोत सरकार के शासन में जितने भी भू आवंटन एवं घोटाले हुये इन मुद्दों को उठाते हुये कार्यकत्ताओं ने शहर में तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी रोष व्यक्त किया । बैठक में तय किया गया कि अजमेर से जुड़ी सभी गंभीर समस्याओं को भाजपा पूरी जागरूकता के साथ उजागर कर इनके समाधान के लिये संघर्ष करेगी । बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों में की गई बढ़ोतरी पर भी निन्दा प्रस्ताव पारित किया । बैठक को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ नेता श्रीकिषन सोनगरा ने कहां कि भाजपा सुव्यस्थित संगठन के नाते काम करने वाली पार्टी है तथा संगठनात्मक दृष्टि से हम पहचाने जाते है इससे पहले भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की अजमेर यात्राओं में शहर भाजपा सहित आम जनता का प्रभावी योगदान रहा है तथा अब भी वसुन्धरा राजे जी की लोकप्रियता तथा संगठन के टीम वर्क से उनकी अजमेर में प्रस्तावित यात्रा ऐतिहासिक होगी । विधायक वासुदेव देवनानी ने कहां कि वसुन्धराजी की लोकप्रियता तथा संगठन का कौषल मिलकर आमजन में पहुचेगें तो निष्चित रूप से अजमेर का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा । विधायक अनिता भदेल ने कहां कि इस यात्रा को लेकर शहर भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता एकजुटता के साथ लगेगें तथा जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी उसे कर्त्तव्य निष्ठा से पूर्ण करेगें । बैठक के प्रारम्भ में जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने अजमेर में संगठनात्मक कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि शहर भाजपा ने अपनी सभी जिम्मेदारियों एवं रचनात्मक कार्यो में पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया है तथा भविष्य में भी पूरी भाजपा की टीम एकजुटता के साथ आम जनता के बीच जाकर माननीय वसुन्धरा जी की अजमेर में प्रस्तावित यात्रा एवं जनसभा को अभूतपूर्व बनाने के लिये प्रयत्नषील रहेगी । बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाषंकर दषोरा, महामंत्री सोमरत्न आर्य, धर्मेन्द्र गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अरविन्द यादव, उपमहापौर अजीत सिंह राठौड़, प्रो. बी.पी.सारस्वत, हरीष झामनानी, सीताराम शर्मा, संजय खण्डेलवाल, डॉ. प्रियषील हाड़ा, सरोज जाटव, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सम्पत सांखला, नीरज जैन, देवेन्द्रसिंह शेखावत, कंवलप्रकाष किषनानी, इब्राहिम फखर, सुरेन्द्र गोयल, रमेष शर्मा, प्रकाष मीणा, धर्मपालसिंह, नरपतसिंह कच्छावा, आनन्दसिंह राजावत, रमेष सोनी, घीसू गढ़वाल, कै.सत्यनारायणसिंह, गोपाल बंजारा, सी.पी.गुप्ता, डॉ. कमला गोखरू, विनिता जैमन, कमलेष जैन, प्रेमलता बुगालिया, रविन्द्र जसोरिया, संतोष मेघवंषी, जे.के.शर्मा, तुलसी सोनी, महेष शर्मा, गजवीरसिंह, गोपाल चौहान, रमेष सोनी, सैयद सलीम भाई सहित भाजपा पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
9414252930

error: Content is protected !!