रिश्वत लेते आदर्शनगर थाने का एसआई गिरफ्तार

nathu singhअजमेर। एसीबी ने अजमेर में एक और कार्रवाई कर आदर्शनगर थाने के एसआई नाथू सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के सीआई बंशीलाल के मुताबिक आरोपी एसआई के खिलाफ आनासागर रोड निवासी गौरव मित्तल ने शिकायत पेश की थी। इसमें बताया कि सात माह पूर्व उसके मित्र कमल शर्मा ने परबतपुरा में 520 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट की पॉवर आफ अटॉर्नी रवींद्र प्रतापसिंह के नाम थी। खरीददार द्वारा प्लॉट का कब्जा लेने जाने पर रवींद्र ने विरोध करते हुए आदर्शनगर थाने में रिपोर्ट कर दी। मामला जांच में रख कर एसआई नाथू सिंह ने जांच  के दौरान ही मामला निपटाने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत ले ली। कुछ दिनों बाद रवींद्र ने वापस थाने पहुंच कर कमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसकी जांच एसआई नाथू सिंह को सौंपी गई। नाथू सिंह ने मुकदमा दर्ज होने के बाद एफआर लगाने और प्लॉट पर कब्जा दिलाने की एवज में फिर दो लाख रुपए की मांग की। इसमें से पहली किश्त के दस हजार रुपए शुक्रवार की देर रात थाने में ही लेते हुए एसीबी ने नाथू सिंह को धर दबोचा। कार्रवाई के बाद एसीबी टीम आरोपी एसआई को पूछताछ के लिए भीलवाड़ा ले गई।

error: Content is protected !!