एम्पावर्ड कमेटी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमणों पर गाज

atikramann mahaveer colony 01अजमेर। आनासागर के भराव क्षेत्र और उससे जुड़े नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के आदेशों की पालना करते हुए नगर निगम और यूआईटी अतिक्रमणों को हटाने के अभियान में जुटी हुई है। मंगलवार को महावीर कॉलोनी, पुष्कर रोड़, भट्टा बस्ती, में निगम के अतिक्रमणरोधी दल ने नाले और डूब क्षेत्र पर बने पक्के अतिक्रमण को चिन्हित कर उन पर निशान लगाने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान स्थानीय पार्षद ज्ञान सारस्वत, पूर्व पार्षद अजय वर्मा आदि ने निगम की कार्यवाही पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि निगम की इस कार्यवाही से यहा रहने वाले लोग संतुष्ट नही है।

निगम के दल ने इसके बाद भट्टा बस्ती नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमियो द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर पुलिस इमदाद के साथ इलाके में जेसीबी मशीन से आधे अधुरे तोडे़ गये अतिक्रमणों को धवस्त करने की कार्यवाही की। गौरतलब है कि हाईकोर्ट द्वारा गठित एम्पावर्ड कमेटी के निर्देशानुसार आनासागर और फॉयसागर झील में जाने वाले पानी के बीच अवरोध बन रहे निर्माणों को अतिक्रमण मान कर चिन्हित किया गया है। जिन्हें यूआईटी और नगर निगम हटाने की कार्यवाही अमल मे ला रहा है। निगम के अधिकारी के मुताबिक जैसे-जैसे पुलिस इमदाद मिलेगी कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा।

error: Content is protected !!