धूमधाम के साथ होगा ब्यावर का बादशाह मेला

beawar-logoब्यावर। प्रति वर्ष की भांति श्री अग्रवाल समाज ब्यावर के तत्वावधान में ब्यावर का विख्यात बादशाह मेला होली पर्व के तीसरे दिन इस वर्ष भी 28 मार्च को हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित होगा। बादशाह मेला में समस्त जाति वर्ग के लोग हजारों की तादाद मं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में भाग लेते हैं तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र, सद्भाव, कौमी एकता एवं भाईचारे का परिचय देते हैं। मेला की रौनक तो देखते ही बनती है। बादशाह मेला समिति के संयोजक अशोक गोयल ने बताया कि बादशाह मेला 2013 के आयोजन को सफल बनाने हेतु उनकी टीम जनसहयोग से मेला संबंधी समुचित तैयारियां यथाशीघ्र ही शुरू करने जा रही हैं।

इन्सपायर अवार्ड संबंधी प्रस्ताव भिजवाने की अंतिम तिथि आज
ब्यावर। बीईईओ जवाजा कार्यालय के क्षेत्राधीन ऐसे सभी राजकीय एवं निजी उच्च प्राथमिक विद्यालय जिन्होंने इन्सपायर अवार्ड के प्रस्ताव नहीं भेजे है, वे आज 28 फरवरी तक निर्धारित प्रपत्रा मं प्रस्ताव बीईईओ कार्यालय जवाजा को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। बीईईओ जवाजा ने बताया कि अन्यथा संबंधित संस्थाप्रधान स्वयं जिम्मेदार होंगे।

स्टेट ओपन परीक्षा 2013 बाबत विद्यार्थियों को सलाह
ब्यावर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में संचालित राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा 2013 हेतु कक्षा 10 के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रा (हॉल टिकट) अग्रेषण अधिकारी प्रधानाचार्य को प्राप्त होगये हैं। कक्षा 10 के उक्त विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 मार्च से तथा सैद्धान्तिक परीक्षाएं 2अप्रैल से प्रारम्भ होने जा रही हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस0के0व्यास ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी विद्यालय समय में जवाजा सम्पर्क केन्द्र पर उपस्थित होकर प्रभारी टीलसिंह चौहान से हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षाओ में शामिल होने वाले परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा प्रारम्भ होने से, दो दिवस पूर्व ही परीक्षा प्रभारी से आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्राप्त कर सकेंगे।

error: Content is protected !!