पाबन्दी के बावजूद दरगाह में टीवी चैनल टीम ने की शूटिंग

dargah me shuting 02अजमेर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दरगाह कमेटी द्वारा शूटिंग पर पांबदी लगाए जाने के बावजूद कलकत्ता से आये एक निजी टीवी चैनल की टीम ने बुधवार शाम दरगाह परिसर में करीब एक घंटे तक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘प्रार्थना’ की शूटिंग की। शाम करीब साढ़े 6 बजे दरगाह परिसर स्थित शाहजहानी मस्जिद के आस पास एक बांग्लादेशी युवती चादर और फूल लेकर पायंती दरवाजे तक पहुंची यूनिट के कैमरामैन उसे कैमरे में कैद करते चल रहे थे। इसके बाद कव्वाली गा रहे शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन के साथ बैठ कर कव्वाली सुनते हुए इबादत में तल्लीन होने को शॉट फिल्मायें गये। करीब एक घंटे तक चली इस शूटिंग के कारण जायरीन व खादिमों की भीड़ लग गई। शूटिंग के बाद डॉक्यूमेंट्री फिल्म में काम कर रही युवती ने बताया कि वह बांग्लादेश की रहने वाली तनुश्री है। सोनी टीवी द्वारा बनाई जा रही डाक्यूमेन्ट्री ‘प्रार्थना’ में वह मुख्य कलाकार का किरदार निभा रही है। तनुश्री ने बताया कि डाक्यूमेंट्री की 75 प्रतिशत शूटिंग कोलकाता में हो चुकी है। शेष 25 प्रतिशत शूटिंग अजमेर में की जानी है। कहानी के अनुसार ख्वाजा साहब अकीदतमंदो की किस तरह दुआऐं पूरी करते है। दूरदराज बैठकर ख्वाजा से दुआ कर मन्नत पूरी करवाने वाले यदि इस दर पर आकर हाजिरी दें तो उन्हें क्या नहीं मिल सकता है डॉक्यूमेंट्री फिल्म में इसका चित्रण किया जा रहा है।
उधर, दरगाह नाजिम मोहम्मद सिद्दीकी ने शूटिंग होने के मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही।

error: Content is protected !!