गहलोत ने विपक्ष की बोलती बंद कर दी

gulam mustafa suresh gargअजमेर। गुलाम मुस्तफा डी.सी.सी. सदस्य तथा पार्षद एवं डॉ. सुरेश गर्ग डी.सी.सी. सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष ने संयुक्त बयान में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शानदार जानदार बजट प्रस्तुत कर विपक्षी दल की बोलती बन्द कर दी है अब विपक्षी दल के पास बजट का मुद्दा नहीं रहा तो चुनावी बजट कह कर खीज निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को छटा वेतनमान देकर लाखों कर्मचारियों की लम्बित मांग को पूरा किया है। पत्रकारों की चिकित्सा सुविधा का दायरा बढाना पेशंन आयु 60 वर्ष करना।, राजस्थान में रिफाइनरी स्थापित होने से पूरे प्रदेश की काया पलट होगी। अजमेर विकास प्राधिकरण की घोषणा कर इसे मैट्रो पोलिटन शहर की सुविधाएं उपलब्ध होगी। विभिन्न खाद्य व अन्य सामग्रियों पर वेट कम करना महगांई को कम करेगा। संतुलित विकासोंन्मुख बजट है। दरगाह विकास के लिये पांच करोड रूपया देने से सम्पूर्ण शहर का विकास संभव होगा।

वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार डॉ. निर्मल कुमार गर्ग द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों की चिकित्सा सुविधा में राशी बढाने तथा पत्रकारों की पेंशन 65 वर्ष से 60 वर्ष करने और अजमेर विकास प्राधिकरण की घोषणा का स्वागत किया है।

error: Content is protected !!