महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम, रैली का आयोजन

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ब्यावर में महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं तथा रैली का आयोजन हुआ। महिला एवं बाल विकास परियोजना ब्यावर एवं प्रेरणा फाउण्डेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आदर्शनगर सीडीपीओ कार्यालय पर शहर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं,सहयोगिनियों एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी कार्यकता महिलाओं ने बड़ी तादाद में एकत्रित होकर रैली निकाली। रैली को आरपीएस प्रशिक्षु डॉ0 विनीता शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रातःकाल महिलाओं की यह विशाल रैली अजमेर रोड़ स्थित महिला एवं बालविकास परियोजना कार्यालय से शुरू हुई, जो रोड़वेज बस स्टेण्ड, पुलिस सिटी थाना, भगत चौराहा, नगरपरिषद होते हुए गिब्सन हॉस्टल पहुंची। गिब्सन हॉस्टल परिसर में, जहां पर महिलाओं के विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिनमें महिलाओं ने रूचि के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में महेन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन हुए। जिनमें महिला दौड़ प्रतियोगिता में मीनू , महेन्दी प्रतियोगिता में सीमा जैन, रंगोली में संतोष खण्डेलवाल, रस्साकस्सी में सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा की टीम तथा डान्स प्रतियोगिता में सरोज, वर्षा पंवार, दक्षा शर्मा, वीना, प्रियंका की टीम द्वारा प्रथम स्थान पाने पर सम्मानित किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्यावर के गिब्सन हॉस्टल परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वैष्णवी कॉलेज की निदेशक एवं नारी शक्ति मंच की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सीमा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूपमें महिला पार्षद प्रीति शर्मा, शशि चावरिया, पुष्पा कंवर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती संतोष रावत, प्रेरणा फाउण्डेशन सचिव सुलक्षणा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द सोनी व अंजना ऐरियल, विद्यार्थी नेता श्रुति भाटी व महेन्द्र सिंह रावत , आस्था स्कूल निदेशक रघुवीरसिंह ,एडवोकेट प्रीति जैन इत्यादि थे जबकि अध्यक्षता महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती गीता शर्मा ने की। समारोह में मुख्यअतिथि सीमा सिंह ने उपस्थित महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने उद्गार व्यक्त करतेहुए महिलाओं को एक-दूसरे का सम्मान करने, महिलाओं के उत्थान व प्रगति केलिए परस्पर सहयोग व मददगार बनने, कन्या भू्रण हत्या सहित अन्य कुरीतियां व गलत परम्पराएं बंद करने, नारी को बेटी के रूपमें मनुष्य यौनि में आने हेतु गौरवानुभूति महसूस करने का आह्वानकिया। उन्होंने इसमौके पर कार्यक्रम में उपस्थित ऐसी महिलाओं को जो बेटी को किसीभी रूपमें बेटा से कमनहीं आंकती है, को अच्छी मां का दर्ज़ा देतेहुए माल्यार्पण कर अभिन्नदन किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा ने कहाकि हर अत्याचार के पीछे महिलाओं का जुड़ाव देखा गया है। उन्होने महिलाओं का आह्वान किया कि वे घरेलू हिंसा सहित अन्य किसीभी गलत बात का डटकर मुकाबला करें तथा निर्भीकता के साथ पुलिस थाना अथवा सीडीपीओ को सूचित करें। बाल-विवाह सरीखी कुरितियो से दूर रहने की शपथ लें ताकि हमारी भावी पीढी को नईदिशा मिलसकें। कन्या भू्रण हत्या नहीं करें और न ही किसी को करने दें। एक अच्छी बेटी, अच्छी बहु व एक अच्छी माता की भूमिका निभातेहुए भावी वारिश के रूपमें लड़का व लड़की में भेदभाव नहीं करने की सोच को बढावा दें। श्रीमती शर्मा ने कहा कि हमारे परिवार, समाज व देशकी उन्नति हों, इसके लिए हमारी सोच अच्छी होना बहुत जरूरी है।

समारोह में विद्याथी नेता श्रुति भाटी महिलाओं को गलत विचार त्यागने की जरूरत बतातेहुए युवा लड़कियों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा देकर उन्हें समुचित रूपसे जीविकोपार्जन व जीवन बिताने की समयोचित छूट प्रदान करने,तथा नारी को नारी का दुश्मन नहीं मित्रा व सहयेागी बनने की जरूरत बताई। इसी तरह युवा एडवोकेट प्रीति जैन ने भारतीय संविधान में महिलाओं को प्रदत्त अधिकारों समेत विभिन्न हितकारी कानूनों, नियम-कायदों का ज़िक्र कर महिलाओं को निर्भीक व जागरूक बनने का आह्वान किया। साथही आश्वस्त किया कि वे स्वयं प्रेरणा फाउण्डेशन संस्था कार्यालय में उपस्थित रहकर पीड़ित व जरूरतमंद महिलाओं को समुचित कानूनी परामर्श प्रदान कर राहत देने का प्रयास करेंगी।
जिला परिषद सदस्या श्रीमती संतोष रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इसआयोजित कार्यक्रम में कहाकि महिला द्वारा एक मां, बेटी, बहू, अथवा बहन के रूपमें परिजनों को अच्छा सहयोग दिया जाना जरूरी है तथा अच्छी संस्कारित शिक्षा प्राप्त महिला ही जागरूक तथा समझदार बनकर ही समाज व राष्ट्र के उत्थान में कामयाब होसकती है। पार्षद प्रीति शर्मा ने कहाकि आने वाले युग में बालिका ही सर्वेश्रेष्ठ वारिश की भूमिका निभाएगी। बेटी की सुरक्षा तो मां को करनी ही होगी। बेटी प्रगति करेगी तो देश प्रगति करेगा। प्रेरणा फाउण्डेशन की सचिव सुलक्षणा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अंजना ऐरियल, आनन्द सोनी, लेडीज सुपरवाईजर हंसा जोशी, कविता डाबी व कल्पना माथुर ने भी महिला उत्थान संबंधी प्रेरक विचार रखें । सरोज ने ‘‘मां मेरा घर कहां है ’’, कविता के माध्यम से बेटा-बेटी में फर्क़ न करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम संचालन अशोक पटेल एवं युवा पत्राकार सुमित सारस्वत ने संयुक्त रूपसे किया तथा भारतीय संस्कृति में ’’नारी तू शक्ति है, तू भक्ति है, तू संसार की सृजक है ’’ का संदेश का भान कराते हुए देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए आयोजन की सार्थकता सिद्ध की।

विद्यार्थियों ने भी निकाली रैली
प्रदर्श महिला दिवस के मौके पर ब्यावर में राजकीय पटेल सीनियर स्कूल सहित अन्य विद्यार्थियों, स्काउट गाईड्स द्वारा उनके गुरूजनों के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न मार्गा से होते हुए रैली निकाली तथा आम जन को महिलाओं के उत्थान व जागृति का संदेश दिया।

error: Content is protected !!