अजमेर। घी मंडी नया बाजार स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में गुरूवार शाम ‘‘एक शाम श्रीचारभुजा नाथ के नाम’’ भजन संध्या में श्री सर्वेश्वर संर्कितन मंडल के अशोक तोषनीवाल और उनकी मंडली ने श्री चारभुजा नाथ को रिझांने के लिए एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्री चारभुजा नाथ का विशेष मनमोहक श्रृंगार किया गया। आखिर में महाआरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
।