विरोध स्वरूप सडक पर उतर आए पुलिस वाले

pulice line hadtaal 02अजमेर। जयपुर में पुलिस और वकीलो के बीच हुए विवाद का असर शनिवार को अजमेर में भी देखने को मिला। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लौटने के बाद रात को पुलिस लाइन में तैनात पुलिस जवान सड़क पर आ गये और वकीलो के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया, पुलिसकर्मियो ने मैस का बहिष्कार करते हुए वकीलो के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंनें काला कोट हाय हाय और पुलिस प्रशासन ज़िन्दाबाद, पुलिस कश्मीनर बीएल सोनी और एसपी गौरव श्रीवास्तव जिन्दाबाद के नारे लगाये। बाद में पुलिस अधिक्षक गौरव श्रीवास्तव ने समझाइश कर पुलिसकर्मियो को शांत किया और उनके साथ मैस में खाना भी खाया। श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मियो की मांग को जायज़ बताते हुए कहा कि विरोध के साथ में हमे देश सेवा का कर्त्तव्य ध्यान में रखना चाहिए। एसपी गौरव श्रीवास्तव ने सभी पुलिसकर्मीयों को साथ लेकर मैस में खाना खाया।

error: Content is protected !!