नानीबाई का मायरे का शुभारम्भ, निकाली शोभायात्रा

bad
समिति के संयोजक सम्मान सिंह व उपाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि संत श्री जगदीश गोपाल जी को रीजनल कॉलेज चौराहे से पुष्कर रोड, अद्धेत आश्रम, गंज, फव्वारा चौराहा, बजरंग गढ़ चौराहा होते हुए सावित्री चौराहा लाया गया। जहा से 251 महिलाओं के सानिध्य में कलश शोभा यात्रा बेंड बाजों के साथ कथा स्थल आजाद पार्क पहुंची। शोभा यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया गया और सभी समाज सेवी संस्थाऐं, विकास समितियाँ व धार्मिक आयोजन करने वाली संस्थाओं ने सहायोग किया। आजाद पार्क में बनाये गये विशाल वाटर प्रुफ पाण्डाल में संत श्री जगदीश गोपाल जी ने गौ कथा व नानीबाई का मायरे का श्रवण कराया।
श्री जगदीश गोपाल जी महाराज ने बताया कि मानव के नौ माताएं होती है। गौ मां, धरती मां, जन्म देने वाली मां, गंगा मां, गीता मां, गायत्री मां, गुरू मां, अर्न्तआत्मा, परमात्मा। संत श्री जगदीश जी बताया कि प्रथम रोटी गाय को नहीं। पहले रोटी गाय को देकर फिर भोजन करना चाहिए। अन्त में बची हुई रोटी कुत्तों को देनी चाहिए।
चित्रकुट धाम के पाठक जी ने बताया कि प्रत्येक परिवार को एक गौ पालनी चाहिए।
श्याम बिहारी जी ने बताया कि आज के मुख्य जजमान मुकेश जी डीडवानिया और सुभाष जी काबरा थे एवं आज के कार्यक्रम में पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, ओम प्रकाश मंगल, किशन जी बंसल, समाज सेवीयों ने मुख्य आरती की।
प्रवक्ता ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि शोभा यात्रा में लगभग सभी समाज सेवी संस्थाएंे, विकास समितियां व धार्मिक आयोजन करने वाली संस्थाऐं सहयोग कर रही है।
आयोजकों में आनन्द प्रकाश अरोड़ा, मोहनसिंह यादव, मोहन जी खण्डेलवाल, उमाशंकर जी शर्मा, (सप्तक) मोहन लाल खण्डेलवाल, सूरज गोयल, ओमप्रकाश जी, विनय जी अग्रवाल, पुष्पादेवी खण्डेलवाल, रतनदेवी शर्मा, मनीषा इन्दोरिया, विनीता जेमन, सुलोचना शुक्ला, मंजु लालवानी एवं सभी धर्म प्रेमियों बंधु आदि।
-ओम प्रकाश सोमानी, प्रवक्ताश्री गौ कथा-समिति, अजमेर

 

error: Content is protected !!