राशन की दुकानों में आरक्षण हटाने का विरोध

rashan ki dukan putla fuka 01अजमेर। राशन की दुकानों में राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा आरक्षण खत्म कर दिये जाने की खबर ने जिले के एससी, एसटी और ओबीसी के लोगो में आक्रोश व्याप्त कर दिया और उन्होंने विरोध स्वरूप मंगलवार को केबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा की शव यात्रा निकाल कर कलेक्ट्रेट के बाहर उनका पुतला दहन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी के एससी, एसटी और ओबीसी मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि तहसील स्तर पर  16, 12 और 21 प्रतिशत दुकान रिजर्व रखकर आबंटन किया जाता रहा है, लेकिन राज्य के केबिनेट मंत्री ने आरक्षण ही खत्म कर दिया, जिसकी मोर्चा पदाधिकारी घोर विरोध और निन्दा करते हैं। इस मौके पर तीनों मोर्चों के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!