सुभाष उद्यान में फागोत्सव का रंगारंग आयोजन

radhika group faag utsav 01अजमेर। मंगलवार को सुभाष उद्यान की वीर वाटिका में राधिका गु्रप द्वारा फागोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। सबसे पहले राधिका ग्रुप की महिलाओं ने लड्डू गोपाल और राधाकृष्ण का पूजन किया तत्पश्चात् भजनों की सरिता बहाकर नृत्य कि प्रस्तुति दी। क्लब की सदस्य सुषमा मिश्रा ने बताया कि फागुन मास का आगाज होते ही चारों ओर फागोत्सव और रंगों की धूम के त्यौहार शुरू हो जाते हैं। आज गु्रप की महिलाओं ने गुलाबी परिधान पहन कर मोती की ज्वैलरी धारण की है, ऐसे उत्सव सामूहिक प्रेम और भाइचारे का संदेश देते हैं।
error: Content is protected !!