शिवम स्कूल में फ्रूट फेस्टीवल का आयोजन

SHIVAM SCHOOL FOOD FESTIVAL 02अजमेर। फॉयसागर रोड स्थित शिवम् स्कूल में मंगलवार को फ्रूट फेस्टीवल का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने फल और सब्जियों का बाजार सजाया। बच्चों ने फल और सब्जियों को इस तरह से सजाया कि कोई मगर बना तो, कोई मछली, कोई सब्जी और फल फूल बना तो कोई माला। संस्था प्रधान राकेश वर्मा ने गजानंद की मटर से बनी माला पहनाई। इस अवसर पर बच्चों को फल और सब्जियों के महत्व की जानकारी दी गई। बच्चों को फ्रूट क्रीम और सलाद का वितरण किया गया।

 

error: Content is protected !!