एनसीसी 2 राज नेवल यूनिट का निरीक्षण

ncc 01 ncc 02अजमेर। एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर राधाकृष्णन शंकर ने मंगलवार को आनासागर के नजदीक एनसीसी 2 राज नेवल युनिट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीनीयर कैडेट कैप्टन रवि गुर्जर के नेतृत्व में उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। इस दौरान कमोडोर शंकर ने लेफ्टीनेन्ट सुरेन्द्र अरोडा को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता के साथ सराहनीय योगदान के लिये प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. अरोडा ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, नौसैनिक शिविर, शिप अटेचमेन्ट, सैलिंग एक्सपीडिशन शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर अजमेर का ही नहीं अपितु राजस्थान का नाम गौरान्वित किया। उनके मार्गदर्शन मंे अजमेर के कई कैडेट्स भारतीय सैनाओं में ऑफिसर पद पर नियुक्त हुए। कमान अधिकारी कप्तान संजीव कपुर ने बताया कि आयोजित समारोह में लेफ्टिनेन्ट विनय कुमार, सबलेफ्टिनेन्ट महावीर प्रसाद, केयरटेकर रफीक मोहम्मद सहीत एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स मौजुद थे।

error: Content is protected !!