भ्रष्ट वित्तिय सलाहकार 15 दिन के लिए भेजा जेल

SEB PESHI 02 SEB PESHI 01अजमेर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी के द्वारा गिरफ्तार किए गये राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वित्तीय सलाहकार नरेन्द्र कुमार तंवर को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ब्यूरो के एएसपी भंवरसिंह नाथावत ने एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं एसीबी के मुताबिक तंवर के निजी खातों की जांच के लिए टीमें रवाना की जा चुकी है। उनके लौटने के बाद ही संपत्ति का खुलासा हो पाएगा। वहीं बोर्ड की लेखा शाखा में काम करने वाले अनेक अधिकारी व कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किये गये। गौरतलब है कि तंवर के खातों से अब तक करोड़ों रूपये की राशी जब्त की जा चुकी है।

error: Content is protected !!