आम जनता को बजट से नहीं मिलेगी राहत

CHARTED ACOUNTED BRANCH 02 CHARTED ACOUNTED BRANCH 01अजमेर। अजमेर चार्टेड अकांउंटेंट ब्रांच पर जयपुर से आमंत्रित सीए रामअवतार शर्मा ने केन्द्रीय राज्य बजट को चाशनी से लपेटकर पेश किये जाने वाला बताया। इस बजट में आम जनता को कोई विशेष रियायत नहीं दी गई है। पांच लाख रूपये तक की आय में आने वालों को दो हजार रूपये की टैक्स में छूट दी गई है। टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 50 लाख के उपर की संपत्ति के बेचान पर 1 प्रतिशत टीडीएस काट कर जमा करवाना होगा। एक नया कर सिक्योरेटी ट्रांजेक्शन टैक्स की तरह अब कमोडीटी ट्रांजेक्शन टैक्स लगाया गया है जिसकी कर दर 01 प्रतिशत है। शहर के सीए की परिचर्चा का शुभारंभ संजीव जैन और रामावतार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश सेठी ने की। संचालन अजीत अग्रवाल ने किया। आखिर लव तामरा ने प्रतिभागियों का आभार जताया।

error: Content is protected !!