महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन

MDS MAHILA SEMINAAR 02 MDS MAHILA SEMINAAR 01अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के जन संख्या अध्यन विभाग द्वारा दो दिवसीय महिला सशक्तिकरण विषय का सेमिनार शुक्रवार को शुरू हुआ। सेमिनार की संयोजक प्रो. लक्ष्मी ठाकुर के मुताबिक सेमिनार का उद्घाटन प्रो आशा कौशिक द्वारा किया गया। जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो रूपसिंह बारेठ ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने पीसीपीएनडीपी अधिनियम 1994 की जानकारी, भू्रण हत्या रोकथाम में कानून की सक्रिय भूमिका, पीसीपीएनडीटी की क्रियान्विती और वर्तमान वस्तु स्थिति और अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दी जाने वाली दण्ड प्रक्रिया पर चर्चा की, इसके बाद जनसंख्या अध्ययन विभाग एमडीएस युनिवर्सिटी की विभागाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ठाकुर द्वारा अधिनियम के कानुनी पहलुओं और सेवा प्रदाताओं की भूमिका पर चर्चा की।

error: Content is protected !!