तीसरा विकलांगता निवारण शिविर रविवार को हुआ आयोजित

viklangta nivaran shivir 02 अजमेर। जिला प्रशासन के सहयोग से रोटरी क्लब अजमेर द्वारा वैशाली नगर स्थित मुकबधिर विद्यालय में तीसरा विकलांगता निवारण शिविर रविवार को आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर वैभव गालरिया, विशिष्ठ अतिथि महेन्द्र विक्रम सिंह और दिवंगत रोटेरीयन शशी मोहनदत्ता की पत्नि इन्द्रदत्ता मौजुद रहे। गालरिया ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। प्रोजेक्ट चैयरमेन रोटेरीयन अनुजदत्ता ने बताया कि शिविर का आयोजन उनके पिता स्वार्गीय शशी मोहनदत्ता की पुन्य स्मृति में लगाया गया है। viklangta nivaran shivir 01इस मौके पर उनके पुत्र आशीश दत्ता भी मौजुद थे। शिविर में विकलांगता, अंधापन, बेहरापन, मन्दबुद्धी, शारीरीक विकलांगता, पोलियो, सेरेब्रल पाल्सी की जांच, ईलाज, ऑपरेशन और पुनर्वास सेवाएं दी गई। इसके अलावा विकलांगता प्रमाण पत्र, रोडवेज और रेलवे के रियायती पास, रोजगार पंजीकरण, निरामया प्रमाण पत्र और संरक्षता प्रमाण पत्र बनवान के विषय और नियमों की जानकारी दी गई। शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्मिकों ने कलेक्टर के निर्देशानुसार अवकाश के दिन भी उपस्थित रहकर निशक्त व विकलागांे की सेवा में अपना योगदान दिया। इसके अलावा शिविर में अनेक रोटेरीयन ने भी अपनी सेवाए दी।

error: Content is protected !!