कलेक्टर ने मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया

colleckr raktdaan shivir ka udghathan 02 अजमेर। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा अजमेर की ओर से रविवार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने कहा कि जरूरतमंद मनुष्य को रक्त की मदद करना मानवता की सच्ची सेवा है। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए समाज के रिखबसुराणा द्वारा लगातार 23वीं बार रक्तदान करने पर गालरिया ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। रक्तदान शिविर का आयोजन आचार्य श्री आनन्दमशी जी महाराज की दिक्षा और युवाचार्य मिश्रीमल जी मधुकर के जन्म शताब्दी महामहोत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया। शिविर में 8 महिलाओं ने रक्तदान किया जिसमें 20 वर्षिय प्रियामोदी और 53 वर्षिय मधुसेंगर शामिल थीं। शिविर में कुल 90 युनिट रक्त एकत्र किया गया।colleckr raktdaan shivir ka udghathan 01वहीं श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर 1 लाख युनिट रक्त एकत्र करने के आयोजन में अजमेर में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा रामनगर स्थित सोहन चिकित्सालय में 71 युनिट रक्तदान किया गया। संघ के धर्मेश जैन के मुताबिक अजमेर में 3 अलग अलग स्थानों पर हुए रक्तदान में लगभग 175 युनिट रक्त ईकट्ठा किया गया। सभी जगह जेएलएन अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दी।

error: Content is protected !!