‘जस्ट हास्यम्‘ सीजन तृतीय आगामी 7 अप्रेल को

anandamअजमेर। सृजन की समर्पित संस्था ‘आनन्दम्‘ की पंचम् प्रस्तुति ‘जस्ट हास्यम्‘ सीजन तृतीय आगामी 7 अप्रेल की स्थानीय जवाहर रंगमंच में होने जा रही है। संस्था के सदस्य श्री हेमन्त शारदा ने बताया कि कार्यक्रम में छोटे पर्दे के लोकप्रिय कवि-कलाकार भाग लेंगे। जिनमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा एवं वाह! वाह! क्या बात है के एंकर श्री शैलेश लोढ़ा, लाफ्टर चैम्पियन व हास्य कवि श्री रास बिहारी गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री वेद प्रकाश वेद व कवियत्री श्रीमति दीपीका माही अपनी प्रस्तुति देगी।
संस्था के श्री सीताराम गोयल के अनुसार हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी हास्यम् में प्रवेश आमंत्रण पत्र पर ही होगा तथा नियत अवधी के कार्यक्रम में अपनी विशिष्ट परमपराओं  का निहर्वन होगा।
 कार्यक्रम की तैयारीयों के विषय में संस्था की बैठक हुई जिसमें सभा के सदस्य सर्वश्री सीताराम गोयल, रमेश ब्रह्यवर, हेमन्त शारदा, प्रीती तोषनीवाल, सोमरत्न आर्य, नवीन सोगानी, कंवल प्रकाश किशनानी, सतवीर सिंह सिधू, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, सुनील मुंदड़ा, अतुल माहेश्वरी, संजय सोनी, निरंजन महावर, अनिल जैन व अशोक पंसारी आदि उपस्थित थे।
-नवीन सोगानी
संयोजक
मो. 9829073528
error: Content is protected !!