भा.ज.पा. का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया जायेगा

bjp lotoअजमेर। 6 अप्रेल को भा.ज.पा. का 34 वां स्थापना दिवस देषभर में बूथ स्तर पर मनाया जायेगा इसी के तहत भा.ज.पा. शहर जिला अजमेर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें साथ ही वार्ड एवं मण्डल स्तरों पर भी स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा का सुराज स्थापित करने का संकल्प लिया जायेगा । इस दौरान बूथवार, मण्डल व जिले के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर भाजपा का झण्डा लगायेगें । भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि दि. 6 अप्रेल 1980 को देष के लोकप्रिय नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भा.ज.पा. की स्थापना हुई थी । इससे पूर्व वर्ष 1951 से स्थापित भारतीय जनसंघ के रूप में राष्ट्रªवादी दल देषभर में कार्य कर रहा था आपातकाल के पष्चात जनसंघ घटक के राष्ट्रªीय नेताओं की लोकप्रियता से तथा जनसंघ के मजबूत जमीनी आधार से बौखला कर जनता पार्टी के तत्कालीन नेताओं ने दोहरी सदस्यता का मुदद्ा उठाया कि जनसंघ के लोग या तो जनता पार्टी में रहे या फिर जनता पार्टी छोड़कर आर.एस.एस. से नाता रखे । इस मुदद्े के विरोध में श्री अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी सहित वरिष्ठ जनसंघ नेताओं ने जनता पार्टी को त्याग कर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की जो कि आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों के अनुरूप पूरे देष में कांग्रेस के मजबूत विकल्प के रूप में खड़ी है । इस सन्दर्भ में आज जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निष्चित की गई । बैठक में वरि. उपाध्यक्ष अरविन्द यादव महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाष कच्छावा, अजमेर उतर के     बी.एल.ओ. तथा उपाध्यक्ष जयकिषन पारवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत व रमेष सोनी सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे ।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930

error: Content is protected !!