महावीरजी स्टेशन पर टे्रनों का ठहराव करने की मांग

NK Jain 21.3.12अजमेर। अजयमेरु नागरिक अधिकार एवं जनचेतना समिति के जन सम्पर्क प्रभारी एन. के.जैन ने नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिख कर महावीरजी स्टेशन पर गाडी संख्या 12315-12316, 12395-96 एवं 18631-32 टे्रनों का ठहराव  स्थायी रूप से और महावीरजी मेले के अवसर पर दिनांक 20 से 27 अप्रैल 2013 तक अस्थायी ठहराव करने की मांग की है।
पत्र में लिखा है कि महावीरजी रेलवे स्टेशन, जैन समाज व अन्य पिछड़ी जातियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। अजमेर, जो सभी जातियों का महत्वपूर्ण तीर्थ व पर्यटन का केन्द्र है, से होकर तीन टे्रनें इस महावीर जी स्टेशन से होकर गुजरती हैं परन्तु इनका ठहराव इस स्टेशन पर नहीं है।
अजमेर से श्री महावीरजी होकर गुजरने वाली तीनों  टे्रनों का विवरण निम्न प्रकार है:-
गाड़ी संख्या 12315-12316 उदयपुर-सियालदाह अनन्या एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 12395-96 अजमेर-पटना जियारत एक्सपे्रस एवं 18631-32 अजमेर-रांची गरीब रथ।
इन टे्रनों का ठहराव जैन समाज के इस प्रमुख तीर्थ श्री महावीर जी पर दिया अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि अजमेर, उदयपुर से अभी तक श्री महावीरजी पहुंचने हेतु कोई भी सीधी रेल सेवा नहीं है।  इन टे्रनों के ठहराव से जहां यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी वहीं रेलवे को भी काफी टे्रफिक मिलेगा जिससे रेलवे की आमद में वृद्धि होगी।
जब तक स्थाई ठहराव नहीं दिया जाता तब तक इन टे्रनों का महावीरजी मेले के अवसर पर दिनांक 20 से 27 अप्रैल 2013 तक अस्थायी ठहराव दिया जाए।

अहमदाबाद-आगरा फोर्ट  (सं. 12547-48) की समयसारणी में बदलाव आवश्यक
इसी प्रकार एक और पत्र लिख कर कहा है कि गाडी संख्या 12547-48 अहमदाबाद-आगराफोर्ट एक्सपे्रस की समय सारणी में बदलाव आवश्यक है। यह गाड़ी अहमदाबाद से दोपहर 16.55 बजे चल कर रात्रि 1.35 पर अजमेर आकर 1.45 पर आगरा के लिए रवाना होती है। इसी प्रकार यह गाड़ी 22.25 बजे आगरा से चलकर 4.55 पर अजमेर आकर 5.05 बजे अहमदाबाद रवाना होती है। दोनों ही दिशाओं में यह अजमेर स्टेशन पर टाइम से पूर्व पहुंचती है। इसके ठहराव बहुत ही सीमित हैं अत: यह गाड़ी लम्बी दूरी तक बिना रुके चलती है। यदि इस टे्रन को एक घन्टा 30 मिनट पूर्व अहमदाबाद से चलाया जाय तो यह अजमेर 12.05 पर अजमेर आकर 12.15 पर आगरा रवाना हो सकती है।
इसी प्रकार इसे आगरा फोर्ट से भी 11 बजे रात्रि को चलाया जाय तो यह 4.45 पर ही अजमेर पहुंच सकती है। अजमेर स्टेशन पर इस टे्रन का समय यदि यात्रियों के लिए थोड़ा भी अनुकूल बना दिया गया तो इसमें टे्रफिक की भारी बढ़ोतरी होने की सम्भावना है और यात्रियों को सुविधा मिलेगी, सो अलग। इस रेल बजट में यह टे्रन प्रतिदिन चलाने की घोषणा की गई है, ऐसे में इसकी समयासारणी में यदि परिवर्तन होता है तो यह बहुत ही उपयोगी व लाभदायक सिद्ध होगा।

error: Content is protected !!