नव सम्वत्सर पर विभिन्न संगठनों द्वारा नागरिक अभिनन्दन

11-04-2013_e11-04-2013_a 11-04-2013_d11-04-2013_c11-04-2013_b11-04-2013_aअजमेर। नव संवत्सर के आगमन पर उसका स्वागत करते हुए संस्कार भारती द्वारा प्रातःकाल सूर्योदय के समय पंचशील स्थित चाणक्य भवन में सूर्य उपासना का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ के पश्चात सूर्योदय के समय भगवान सूर्य नारायण को अर्क देकर सम्वत 2070 का स्वागत किया गया।
 सुबह शहर के विभिन्न चौराहों पर सज्जा, शहनाई वादन व आम नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बजरंग गढ़ चौराहे पर नागरिकों को तिलक लगाकर व प्रशाद वितरित कर कर उनको नव सम्वत्सर की शुभकामनाएं दी गई। बी.एच.पी. के श्री आनन्द प्रकाश अरोड़ा, शशि इन्दौरिया व लेखराज सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। चौराहे को दुल्हन की भांति सजाया गया। इसी क्रम में भारतीय मजदूर संघ के श्री भोला नाथ, विनीत जैन व अन्य  कार्यकर्ताओं ने महावीर सर्किल, भा.ज.यु.मो. के देवेन्द्र शेखावत,रंजन शर्मा व अश्विनी सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने आगरा गेट चौराहे पर साज-सज्जा कर के नागरिकों का अभिनन्दन कर के नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमति जयन्ती तिवारी व कुसुम शर्मा ने नया बाजार चौपड़ पर एवं भारतीय जनता पार्टी शहर कार्यकारिणी के श्री रासासिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, अरविन्द यादव आदि कार्यकार्ताओं द्वारा गांधी भवन चौराहे पर नागरिकों को नव सम्वत्सर की शुभकामनाएं दी गई। इण्डिया मोटर चौराहे पर भाजपा जिला प्रचार मंत्री एवं स्वामी समूह के एम.डी. श्री कंवल प्रकाश किशनानी, ने नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया।
भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की मान्यताओं को अपनाते हुए भारतीय सिंधु सभा के कार्यकताओं ने डिग्गी चौक पर नागरिक अभिनन्दन किया। सिन्धु सभा के श्री महेन्द्र तीर्थानी, श्री मोहन, श्री नवल राय बच्चानी ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ बधाईयां बाटी। इसी प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जी.सी.ए., चौराहा अधिवक्ता परिषद के श्री उमरदान लखावत, अशोक अग्रवाल, पंकज जैन ने अमबेडकर सर्किल, केश्व माधव संस्था ने लवकुश उद्यान एवं भारत विकास परिषद  पृथ्वीराज शाखा ने रूक्ता राष्ट्रीय शिक्षक संघ के साथ मिलकर स्टेशन रोड़ चौराहे पर नागरिक अभिनन्दन किया।
भारत विकास परिषद अजमेर की मुख्या शाखा के कार्यकर्ता श्री राधेश्याम अग्रवाल भारत भूषण, रामचन्द्र शर्मा, सुनिल अग्रवाल, शरद गोयल आदि ने माकड़वाली रोड़ स्थित बीकानेर मिष्ठान भण्डार चौराहे पर नागरिकों का तिलक लगाकर व मिश्री व तुलसी का प्रशाद देकर नव सम्वत्सर की शुभकामनाएं दी। सेविका समिति, दुर्गा वाहीनी व सप्तक के कार्यकर्ताओं द्वारा मदार गेट चौराहे पर नागरिक अभिनन्दन किया। इस अवसर श्री ललित शर्मा, श्रीमति मनीषा व श्रीमति लीलामणी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर नव सम्वत्सर समारोह समिति के श्री सुनील दत्त जैन, श्री संजय शर्मा, नीरंजन शर्मा, राजकुमार ललवानी, आदि सदस्यों ने शहर के नागरिकों को नव सम्वत्सर की बधाई देते हुए वर्ष भर अजमेर के नागरिकों के लिए मंगलमय हो ऐसी शुभकामनाएं दी।
-निरंजन शर्मा
संयोजक
मों. 9828171560
error: Content is protected !!