विधानसभा क्षेत्र प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की

dourai camp photo 1 (2)अजमेर। शिविर के दौरान पंचायतराज विभाग द्वारा 46 वृद्धावस्था पंेशन, 20 अपंगजनो का,5 अपाहित व्यक्तियों को पेन्शन स्वीकृत की गई। जन्म व मुत्यु के 421 प्रमाण पत्र जारी किये गये। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 9 पशुओं का उपचार एवं 10 पशुओं को दवा पिलाकर लाभान्वित किया। श्रम विभाग द्वारा 04 पंजीकरण किये गये। परिवहन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिको को 22 एवं विकलंाग 2 रियायती पास उपलब्ध कराये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क दवा वितरण 78 रोगियो को किया गया, 52 टीकाकरण । राजस्व विभाग द्वारा 38 नामान्तरण, 20 नकले, जाति प्रमाण पत्र 52, मूल निवास प्रमाण पत्र 72 जारी किये गये। पालनहार योजनान्तर्गत 03 जनो को लाभान्वित किया गया। जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के द्वारा 01 हेण्डपम्प, एवं 01 अन्य समस्या का निस्तारण किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 2.5 कि0मी0 रोड की जॉच शिविर से पहले एवं 2.5 किमी सडक की जांच शिविर के बाद की गई। कृषि सहभागिता 58, उर्जा विभाग द्वारा 01 समस्या का समाधान किया गया । जनउपयोग हेतु भूमि आवंटन 01, बंटवारा 01, आयुर्वेद विभाग द्वारा 150 व्यक्तियों की जांच एवं 120 महिलाओं की जांच की गई। यूनानी चिकित्सा द्वारा 8 पुरूष व 10 महिलाओं की जांच की गई। एवं ग्रामवासियों की अनेक समस्याओं का शिविर में निस्तारण किया गया।
dourai camp photo 1 (1)इस मौके पर माननीय मंत्री महोदया के साथ अजमेर नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, हाजी इंसाफ अली उपाध्यक्ष अजमेर जिला देहात कांग्रेस, पीसांगन प्रधान श्रीमति कमलेश कंवर पोखरणा, उपखण्ड अधिकारी दयानन्द शर्मा, विकास अधिकारी सम्पतलाल गोदारा, तहसीलदार श्री मनमोहन मीणा, तबीजी सरपंच कन्हैया लाल, भांवता सरपंच घासीराम, मायापुर सरपंच कमला रावत, दौराई सरपंच आलम अली, पूर्व प्रधान रूपनगढ  कानाराम थाकण एवं अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामवासी मोैजूद रहे।

error: Content is protected !!