मुख्यमंत्री ने अजमेर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की

cm 2अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी दो दिवसीय अजमेर जिले की यात्रा के दौरान दूसरे दिन आज प्रात: सर्किट हाउस में जन सुनवाई की और आम लोगों के अभाव अभियोग सुनें।
मुख्यमंत्री से मिलने एवं उन्हें अपनी समस्याएं बताने के लिए सर्किट हाउस में सैकण्डों की तादाद में नागरिक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पहुंचें। केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्यमंत्री श्री सचिन पालयट ने भी ने अभाव अभियोग सुनें। मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने आये विभिन्न व्यक्तियों के पास जाकर उनके प्रार्थना पत्र लिए और उनके अभाव अभियोग सुनें।

पंचशील नगर के लोगों को डिस्पेंसरी की सौगात
अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर स्थित पंचशील नगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागरिकों को नई डिस्पेंसरी की सौगात दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचशील नगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागरिक आज मिले और अनुरोध किया कि इस कॉलोनी में चिकित्सा सुविधा का अभाव है और यहां मेडीकल डिस्पेंसरी की आवश्यकता जरूरी है। मुख्यमंत्री ने इन नागरिकों की इस जायज अनुरोध पर तत्काल डिस्पेंसरी खोलने के निर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिये।

error: Content is protected !!