चिकित्सालयों में लगे सभी उपकरणों के संधारण व देखरेख की पुख्ता व्यवस्था

dc meeting 02 dc meeting 01अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने चिकित्सालय अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य तथा चिकित्सा विभाग के अध्कारियों से साफ कहा है कि वे चिकित्सालय में स्थापित सभी उपकरणों का पूरा उपयोग कर आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच प्राथमिकता से करें। उन्होंने सभी उपकरणों के संधारण और देख रेख की स्थाई व्यवस्था करने को कहा। श्रीमती गुप्ता अपने समिति कक्ष में राजकीय महिला चिकित्सालय (जनाना हॉस्पीटल) की राजस्थान मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में किये गये कार्यों की समीक्षा कर रहीं थी। उन्होंने इस बात पर चिन्ता प्रकट की कि चिकित्सालयों में अनेक उपकरण मगां लिये जाते हैं परन्तु उनका उपयोग पूरा नहीं हो पाता और कई उपकरण को तो काम में लेना प्रारम्भ ही नहीं किया। संभागीय आयुक्त ने जनाना चिकित्सालय में स्थापित एक सोनोग्राफी मशीन के 18 लाख रूपये की लागत के “कलर डोपलर” के गत दो वर्ष से खराब होने और इसका उपयोग नहीं होने पर गहरी चिन्ता प्रकट करते हुए इसे तत्काल ठीक कराने और नये खरीदे जाने वाले उपकरणों की मेन्टीनेस के लिए एएमसी करने को कहा। उन्होंने चिकित्सालय के अधिकारियों द्वरा स्थिति के सपष्ट करने पर कि “कलर डोपलर” की कम्पनी बन्द हो चुकी है। उसकी अमानत राशि जप्त करने की कार्यवाही की जा रही हैं और दूसरी कम्पनी उसे ठीक करने में असमर्थता जाहिर कर रही हैं। इस संबंध में निर्देश दिये कि चिकित्सा विग में हाल ही में खोले गये मेडिकल इंजीनियरिंग सेक्शन से सम्पर्क कर इसे ठीक कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क दवा वितरण करने के बाद निःशुल्क जांच योजना 7 अप्रेल से प्रथम चरण में प्रारम्भ की गई हैं अगले दो चरणों में यह योजना राजकीय चिकित्सालयों में सभी स्तरों पर शुरू हो जाएगी इसलिए चिकित्सालय में उपलब्ध उपकरणों का अध्कतम उपयोग होना जरूरी हैं।

संभागीय आयुक्त में आगामी बैठक में सोसायटी का बजट एवं अन्य बकाया मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में
अतिरिक्त कलक्टर श्री जुल्किार बेग मिर्जा, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा के प्राचार्य डॉ. पी. के. सारस्वत चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मधु विजयवर्गीय सहित विभिन्न चिकित्सक भी मौजूद थे। चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. ए. सुमन ने सोसायटी द्वारा 2012-13 में कराए गये कार्या की जानकारी दीं और आगामी वर्ष 2013-14 में प्रस्तावित कार्यां का विवरण दिया।

error: Content is protected !!