13 हजार 719 बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन

avvnl-logo5अजमेर। राजीव गांधी विद्युतिकरण योजनान्तर्गत अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्य क्षेत्र वाले जिलों में गत वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 13 हजार 719 बी.पी.एल. परिवारांे को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजनान्तर्गत गत वित्तीय वर्ष के दौरान 63 गांव तथा 239 ढ़ाणियां जगमगाने लगी हैं। रोशन हुए गांव एवं ढाणियों में कुल 13 हजार 719 बी.पी.एल. परिवारांे को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन प्रदान किए गए है। उन्होंने बताया कि बी.पी.एल. cको दिये गए कनेक्षनों में उदयपुर में 6 हजार 519, बांसवाड़ा मंे 6 हजार 440, चितौड़गढ़ मे 85 तथा नागौर में 675 बी.पी.एल. परिवारांे को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।

सर्वाधिक गांव बांसवाड़ा एव ढ़ाणियां उदयपुर की रोषन –

प्रबंध निदेषक ने बताया कि राजीव गंाधी विद्युतिकरण योजनान्तर्गत विद्युतिकृत किए गए गांवों में सर्वाधिक गांव बांसवाड़ा में 37 किए गए जबकि उदयपुर में 26 गांव है। इसी प्रकार विद्युतिकृत की गई ढ़ाणियों में सर्वाधिक उदयपुर में 223, बांसवाड़ा में 12, नागौर में 3 तथा चितौड़गढ़ में एक ढ़ाणियों को विद्युतिकृत किया गया है।

निगम द्वारा एक लाख 71 हजार 802 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी

 

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., द्वारा गत वित्तीय वर्ष के दौरान कुल एक लाख 71 हजार 802 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्षन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गये है।

निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा गत वित्तीय वर्ष के दौरान कुल एक लाख 75 हजार 787 विद्युत कनेक्षन जारी किये गये थे जिनमें से पिछले बकाया सहित कुल एक लाख 71 हजार 802 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये है।

उन्होने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में नागौर सर्किल में 25 हजार 552 बिल है जबकि उदयपुर में 22 हजार 466, झुंझुनूं में 19 हजार 731, सीकर में 19 हजार 713, भीलवाड़ा में 18 हजार 446, अजमेर जिला सर्किल में 17 हजार 630, बांसवाड़ा में 11 हजार 333, राजसमन्द में 9 हजार 716, डूंगरपुर में 9 हजार 79, अजमेर शहर में 8 हजार 200, चितौड़गढ़ में 5 हजार 31 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 4 हजार 905 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

 

1 thought on “13 हजार 719 बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन”

  1. Sar
    हनुमानगढ़ जिले में बी पी एल कनेक्शन कब से।शुरू हो सकते है
    प्लीज बताऐ ।
    सन्दीप कुमार मो़ 9983238257

Comments are closed.

error: Content is protected !!