जुम्मे की नमाज व कुल की रस्म के लिए 22 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 801 वें उर्स की 17 मई को आयोजित होने वाली कुल की रस्म एवं जम्मे की नमाज के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर वैभव गालरिया ने 22 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. आर. मीना को दरगाह के बुलंद दरवाजे, नगर सुधार न्यास के भूमि आवप्ति अधिकारी भगवंत सिंह राठौड़ व देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरिश बच्चानी को महफिल गेट, अतिरिक्त कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी भरत शर्मा, तथा राजकीय संग्राहलय के क्युरेटर श्री आजम हुसैन को बेगमी दालान, पंजीयन एवं मुद्राक विभाग के उप महानिरीक्षक महेन्द्र शर्मा व नगर निगम आयुक्त बंजरग सिंह चौहान को जन्नती दरवाजा, राजस्व मण्डल के अतिरिक्त निबंधक आशुतोष गुप्ता को निजाम गेट, एसडीएम मसूदा प्रकाशचन्द जैन व तहसीलदार अजमेर मनमोहन मीणा को पायती दरवाजा, एसडीएम पीसांगन राजेश गोयल को छत्राी गेट, अतिरिक्त कलक्टर जिल्फकार बेग मिर्जा तथा आई.ए.एसप्रोबेशनर अभिमन्यु कुमार को मोतीकटला,एसडीएम कृष्णा अवतार त्रिवेदी व नायाब तहसीलदार इन्द्रचन्द गुप्ता को फूल गली, एसडीएम केकड़ी हीरालाल को महेश मेडिकल, उप पंजीयक राजेश डागा व नायब तहसीलदार, प्रेम कुमार झालवाल को कमानी गेट, लोक सेवा आयोग के उप सचिव चिरंजी लाल दायमा को सोल खम्बा, उपनिदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती सीमा शर्मा को देहली गेट तथा राजस्थान कर बोर्ड के सदस्य मोहम्मद हनीफ को दरगाह दीवान के साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेट 4 नियुक्त किया हैं।

error: Content is protected !!