पदो के सरैंडर किये जाने के विरोध में किया प्रदर्शन

NWERU PREDARSHAN 02 NWERU PREDARSHAN 01अजमेर। नॉर्थ वेर्स्टन रेल्वे एम्पलोइज़ यूनियन अजमेर मंडल के तत्वाधान में बुधवार को जनरल स्टोर कार्यालय के गेट पर पदो के सरैंडर किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। वर्क स्टडी टीम के द्वारा जनरल स्टोर कार्यालय के 67 पदो केा समाप्त करने की शिफारिश की गयी। जिस पर 64 पदो को समाप्त करने के लिए स्टोर के मैनेजर ने अपनी सहमति दर्ज कराते हुए प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया। इसी के विरोध में जनरल स्टोर शाखा के महिला पुरूष कर्मचारियों ने रेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। यूनियन के मंडल सचिव अरूण गुप्ता और मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने कहा कि एक तरफ रेल्वे में हर क्षेत्र में काम का बोझ बढ रहा है। वहीं दूसरी ओर पद समाप्त कर प्रशासन कर्मचारियो पर कार्यभार बढ़ाकर शोषण करना चाहता है। उन्होनें चेतावनी दी कि यदि प्रस्ताव केा रद्द नही किया तो यूनियन उग्र आंदोलन करने के लिए उतारू हो जायेगी।

error: Content is protected !!