सिंधी भाषा और संस्कृति कार्यशाला का हुआ समापन

JHULELAL SEVA MANDLI SINDHI SABHA 02 JHULELAL SEVA MANDLI SINDHI SABHA 01अजमेर। श्री झूलेलाल सेवा मंडली और भारतीय सिंधु सभा महिला ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में 25 मई से 2 जून तक झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में आयोजित किये जा रहे सिंधी भाषा और संस्कृति कार्यशाला का समापन रविवार को हो गया। समापन अवसर पर मुख्यअतिथि धन्नेश्वर मंदिर की संत मोहिनी देवी और पूर्व विधायक नवलराय बच्छानी थे। जिन्होनें शिविर में शामिल बच्चो केा पुरस्कारो से नवाजा और आर्शीवाद दिया। शिविर संयोजक महेन्द्र तीर्थानी ने बताया कि 9 दिन चले इस शिविर में 65 बच्चो ने भाग लेकर सिंधी भाषा, गीत, संगीत को सीखा। इस मौके पर ललित शर्मा, होतचंद मोरयाणी, नानकी मनवाणी, मंजू लालवाणी, द्रौपदी खटवाणी, पुष्पा शिवनाणी, ज्ञानी मोटवानी और हरि चांदवाणी सहित प्रकाश जेठरा, धर्मदास मंघाणी, महेन्द्र तीर्थानी, राजेन्द्र लालवानी आदि कई पदाधिकारी मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!