युवा सीखेंगे अभिनय के गुर

natya vrindअजमेर। नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम एवं इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 जून, 2013 से 22 जून, 2013 तक इण्डोर स्टेडियम में होने वाली ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ के लिए ऑडिशन एवं रजिस्ट्रेशन रविवार 2 जून को हुआ। निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि राजस्थानी फिल्म लेखक व थियेटर निर्देशक अशोक सक्सेना, संगीतकार हेमन्त शर्मा, कोर्डिनेटर एस.पी.मित्तल तथा नाट्यकर्मी कृष्णगोपाल पाराशर व विष्णु भार्गव की देखरेख में हुए ऑडिशन में चयनित लड़के लड़कियों को कार्यशाला में अभिनय के गुर सिखाए जाएंगे। ऑडिशन में तलाश, कमाल है सावित्री तथा अंधेर नगरी चौपट राजा नाटकों के संवादों के मोड्यूलेशन पर आधारित परीक्षण करते हुए भारी संख्या में आये युवाओं में से 20 का चयन किया गया है। अब भी 14 से 40 वर्ष के जो युवा इस स्ट्रीट प्ले पर केन्द्रित वर्कशॉप में भाग लेने के इच्छुक हों वे अब 8 जून, 2013 को ही सांय 4 बजे इण्डोर स्टेडियम पर उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकेंगे तथा 5 बजे से वर्कशॉप में भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान दो-तीन लघु नाटक तैयार कराये जाएंगे जिनका प्रदर्शन भी समापन पर होगा।

error: Content is protected !!