ग्रामीणो को मुफ्त में सीएफएल बांटने की शुरूआत

cfl vitran mukhemantri yojna 02अजमेर। मुख्यमंत्री विद्युत बचत लैंप योजना के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने ग्रामीणो को मुफ्त में दो दो सीएफएल बांटने की शुरूआत की है। जिसके तहत राज्य में कुल 53 लाख परिवारो को एक करोड छ लाख सीएफएल मुफ्त में दी जायेगी। जिससे इन लोगो के बिजली के बिलो में सालाना 278 करोड की बचत होगी। जहां गुरूवार को तबीजी तिलोरा, बडल्या और पालरा में सीएफल बांटी गयी। वहीं शुक्रवार को अजयसर गांव में सीएफएल का वितरण किया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस येाजना पर करीब 100 करोड रू खर्च किये जा रहे है जिससे बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही सालाना 7.44 लाख टन कार्बनडाईऑक्साइड का उत्सर्जन भी रूकेगा। 20 वॉट की एक सीएफएल 100 वॉट के बल्ब के बराबर रोशनी देगी।

error: Content is protected !!