जवाजा एवं ब्यावर में बीएलओ प्रशिक्षण

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। आगामी 18 जुलाई तक चलने वाले ब्यावर विधानसभायी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नियुक्त पदाभिहीत अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों बी0एल0ओ0) केलिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें भागवार संबंधित पदाभिहीत अधिकारी एवं बीएलओ नियत समय, तिथि व स्थान पर प्रशिक्षण में आवश्यक रूपसे उपस्थित होकर सामग्री प्राप्त करेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एसडीएम) ईश्वरसिंह राठौड़ के अनुसार गुरूवार 4 जुलाई को प्रातः साढे़ 10 बजे मतदाता सूची के भाग संख्या 170 से 248 तक हेतु नियुक्त बीएलओ को पंचायत समिति जवाजा कार्यालय परिसर में जबकि मतदाता भाग संख्या एक से 62 के लिए नियुक्त बीएलओ को ब्यावर तहसील कार्यालयी सभागार में दोपहर 3 बजे आहूत बैठक में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मतदाता भाग सं0 63 से 169 हेतु बीएलओ प्रशिक्षण 5 जुलाई को
एसडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि ब्यावर तहसील कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्र्रवार 5 जुलाई को मतदाता सूची के भाग संख्या 63 से 125 हेतु बीएलओ को प्रातः साढे़ 10 बजे तथा मतदाता भाग संख्या 126 से 169 केलिए नियुक्त बीएलओ को दोपहर 2 बजे रखीगई बैठक दौरान वांछित प्रशिक्षण एवं सामग्री का वितरण किया जाएगा।

निशुल्क सीएफएल वितरण शिविर आज यहां
ब्यावर। मुख्यमंत्राी बिजली बचत योजना के तहत 4 जुलाई को ग्राम पंचायत मुख्यालय नून्द्री मेन्द्रातान, बलाड एवं जवाजा पर आयोजित होने वाले शिविर में पात्रा विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण निगम की ओर से निशुल्क सीएफएल वितरित की जाएगी। विद्युत वितरण निगम के ब्यावर अधिशाषी अभियन्ता ने उक्त जानकारी दी।

अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे
ब्यावर। वर्षा ऋतु का मध्यनज़र रखते हुए एसडीओ ईश्वर सिंह राठौड़ ने आपदा प्रबन्धन बाबत् हालही आहूत की गई बैठक दौरान आयुक्त नगरपरिषद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण, जल-संसाधन, रसद, पशुपालन ,चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, राजस्व इत्यादि विभागों से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारियो ं को पूरी तरह चौकसी , सतर्कता एवं पारस्परिक समन्वय के साथ अपने दायित्वों को अंज़ाम देने संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किये। एसडीओ श्री राठौड़ ने उपखण्ड में तैनात अधिकारियों से कहा है कि वर्षा ऋतु के दौरान संभावित अति-वृष्टि, बाढ़ जैसे हालात में आमजन -जीवन की सुरक्षा हेतु चिकित्सा उपचार , दवा, एम्बूलेन्स, आवास/ठहराव, पेयजल, खान-पान एवं रसद सामग्री कैरेासीन, डीजल, पैट्रोल आदि का समुचित स्टॉक, अग्नि श्मन, पानी निकासी हेतु आवश्यक उपकरण / सामग्री आदि के समुचित इंतज़ामात का ध्यान रखेंगे। वाहन-चालक व हलवाई जैसे व्यक्तियों की मोबाईल नम्बर सहित सूची तैयार रखेंगे। कोईभी विद्यालय जर्जर भवन में नहीं चलाया जाएगा। अधिकारीगण आपात स्थिति में स्वयं का मोबाईल सदा चालूहालत में रखेंगे तथा बिना बताये मुख्यालय नहंीं छोड़ेंगे।

error: Content is protected !!