सिन्धी अकादमी आपके द्वार, अकादमी अध्यक्ष अजमेर में

sindhi acedamy logo 1जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा चलाये जा रहे ’’राजस्थान सिन्धी अकादमी आपके द्वार अभियान’’ के अन्तर्गत अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने 30 जून, 2013 को अजमेर की सिन्धी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष ने अजमेर के अकादमी सदस्यों-डा0कमला गोकलानी, डा0हासो दादलानी एवं जयपुर के अकादमी सदस्य श्री अषोक वाधवानी के साथ अजमेर की विभिन्न सिन्धी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु सुझाव आमंत्रित किये तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों के विचार सुने। उन्होंने कहा कि अकादमी सिन्धी संस्थाओं, साहित्यकारों, कलाकारों एवं समाज हित में हरसंभव सहयोग के लिये तत्पर है एवं प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि उन्हें भी अकादमी के कार्यक्रमों में भागीदारी कर सिन्धियत के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिये। इस अवसर पर संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-दीपचन्द तनवानी
सचिव

error: Content is protected !!