संत मानवता के लिये जीते हैं-बहन शांति

07-07-13-पीयूष राठी- केकड़ी। संत हमेशा मानव मात्र के भले के लिये जीते हैं तथा सभी का भला सोचते हैं। ये उद्गार बहन शांती ने अजमेर रोड़ पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित विशाल सत्संग के दौरान व्यक्त किये।
मण्डल प्रवक्ता रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि बहन ने अपने प्रवचन में कहा कि जिस प्रकार पारस बिना ये सोचे कि लोहा जंग लगा हुआ हैं या नहीं ठीक उसी प्रकार संत भी किसी की जाति-पाति,उंच-नीच ना देखते हुए सभी को गले लगाता हैं। जो इंसान अपने आप को सद्गुरू के चरणों में समर्पित कर देता हैं सद्गुरू उसे आप समान बनाता हैं। टहलानी ने बताया कि बहन ने यह भी कहा कि सत्संग रूपी कल्पवृक्ष के नीचे बैठ कर ही इंसान अपने आप में सुधार कर सकता हैं। ”युग सुन्दर, सदियां सुंदर, गर मानव जीवन हैं सुंदरÓÓ अगर इंसान का जीवन, आचार, विचार, व्यवहार सुंदरता लिये हुए हो तो वह स्वयं प्रसन्न रहता हैं व दूसरों को भी सुंदर व्यवहार वाला जीवन जीने की कला सिखाता हैं। सत्संग के दौरान गोपाल, आशा, कोमल, दीक्षा, जया, संगीता, विधी, पूनम, हिमांशी, माया, लक्ष्मण, बालूराम, प्रहलाद, गोरधन सहित अन्य ने गीत व विचार प्रस्तुत किये। संचालन अशोक रंगवानी द्वारा किया गया तथा बहन का स्वागत बबलू व उनके परिवार द्वारा किया गया।
रघु शर्मा शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर

रघु शर्मा
रघु शर्मा

क्षैत्रीय विधायक एवं मुख्य सचेतक डॉ.रघु शर्मा 9 जुलाई मंगलवार से 12 जुलाई शुक्रवार तक चार दिवसीय दौरे पर केकड़ी आयेंगे। इस दौरान मुख्य सचेतक डॉ.शर्मा कई कार्यक्रमों शिरकत करेंगे तथा क्षैत्रवासियों से रूबरू हो अभाव अभियोग सुनेंगे। विधायक प्रवक्ता रतन पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचेतक डॉ.शर्मा 9 जुलाई से क्षेत्र के दौरे पर आयेंगे इस दौरान केकड़ी पंचायत समिति द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्तोदय, निराश्रित एवं आस्था कार्ड धारी परिवारों को अनुदान के चौक वितरित करेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। प्रवक्ता अनुसार 9 जुलाई मंगलवार को मुख्य सचेतक डॉ.शर्मा सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत भराई, 10=30 बजे खवास, दोपहर 12 बजे आलोली, 2 बजे सदारा, दोपहर बाद 4 बजे गुलगांव व 6 बजे ग्राम पंचायत पारा में आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान पुष्प कंवर शक्तावत करेगी। शिविर में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं पार्टी जन भी भाग लेंगे।
10 को पायलट केकड़ी में
sachin 3क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय कम्पनी मामलात मंत्री माननीय सचिन पायलट 10 जुलाई बुधवार को केकड़ी क्षैत्र के दौरे पर आयेंगे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट एवं क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्य सचेतक डॉ.रघु शर्मा कई ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे तथा गांववासियों के अभाव-अभियोग भी सुनेंगे। प्रवक्ता रतन पंवार ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट 10 जुलाई बुधवार को सुबह 8 बजे ग्राम पंचायत कालेड़ा कृष्णगोपाल, 9 बजे धून्धरी, 10 बजे टांकावास, 11 बजे बाजटा तथा दोपहर 12 बजे कालेड़ा कंवरजी व 1 बजे ग्राम पंचायत घटियाली में आयोजित शिविरों में बीपीएल, स्टेटस बीपील, अन्तोदय, निराश्रित एवं आसथा कार्ड धारी परिवारों को अनुदान के चौक वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचेतक डॉ.रघु शर्मा करेंगे विशिष्ठ अतिथि केकड़ी पंचायत समिति प्रधान पुष्प कंवर शक्तावत होगी। शिविर में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं पार्टी जन भी भाग लेंगे।

error: Content is protected !!