लघु-मध्यम उद्योगों के लिए राजस्थान आदर्श : अरोड़ा

ट्रांसफॉर्म राजस्थान : रोल ऑफ यूथ एंटरप्रेन्योर्स विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोले अरोड़ा
DSC_8119जयपुर। 2025 तक भारत युवा राष्ट्र होगा, लेकिन हमें इस विजन को हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। जयपुर-राजस्थान हमारी जन्मभूमि है, इसे कर्मभूमि बनाने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। यह कहना है राजस्थान फाउंडेशन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का। राजस्थान चैम्बर ऑफ एमएसएमई की ओर से रविवार को जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप सभागार में ट्रांसफॉर्म राजस्थान : रोल ऑफ यूथ एंटरप्रेन्योर्स विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि अरोड़ा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपए की एक इंडस्ट्री से ज्यादा एक-एक करोड़ की दो हजार इंडस्ट्रीज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्राफ्ट्स और कलात्मक उद्योगों के लिए प्रदेश से आदर्श जगह कोई दूसरी नहीं हो सकती। देश-प्रदेश औद्योगिक करवट ले रहे हैं, हमें इनके साथ कदम मिलाकर चलना होगा।
DSC_8069कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस एम.एन. भंडारी ने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए विजन और अनुशासन बहुत जरूरी है। दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारंभ हुए कार्यक्रम से पूर्व उत्तराखंड प्रभावितों-हताहतों के लिए दो मिनट का मौन रखकर शृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संस्थान की वेबसाइट भी लॉन्च की गई। संस्थान के निदेशक श्याम अग्रवाल ने संस्थान की आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारी संख्या में प्रोफेशनल्स, यूथ एंटरप्रेन्योर्स सहित कॉमर्स और सीएस के स्टूडेंट्स मौजूद थे।

error: Content is protected !!