मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर जिले के दौरे पर

ashok gahlot 450अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलेात कल से अजमेर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गहलोत सायं साढे 5 बजे जैतारण से ब्यावर पहुंचेगें और यहां सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन, यूआईडीएसएसएमटी योजना अन्तर्गत शहरी पेयजल योजना ब्यावर के पुर्नगठन कार्य का दौलतपुरा पम्प हाऊस पर लोकापर्ण करेगें। अमृतकौर चिकित्सालय परिसर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ईकाई का शिलान्यास करने के पश्चात् सुभाष उद्यान में आयोजित समारोह में राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के तहत लैपटॉप एवं छात्राओं को साईकिल क्रय हेतु चैक वितरित करेगें। इसके पश्चात् ब्यावर से रवाना होकर अजमेर आएंगे और रात्रि विश्राम करेगें।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत 27 जुलाई को प्रात: 10 बजे बजरंगगढ के पास एस्केप चैनल सुदृढीकरण का शिलान्यास करेगें। इसके पश्चात् झलकारी बाई स्मारक तथा देवनारायण योजना के तहत नवनिर्मित छात्रावास का लोकापर्ण करने के पश्चात् राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजनान्तर्गत लैपटॉप एवं छात्राओं को साईकिल क्रय हेतु चैक का वितरण समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री अजमेर से रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे किशनगढ़ पहुंचेगे तथा यहां बनने वाले रतन लाल कंवर लाल पाटनी केन्द्रीय बस स्टैण्ड का शिलान्यास करने के पश्चात् राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजनान्तर्गत लैपटॉप एवं छात्राओं को साईकिल क्रय हेतु चैक का वितरण समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का अपराह्न साढे 3 बजे किशनगढ़ से दूदू पहुंचने का कार्यक्रम है।

उद्योग मंत्री का कार्यक्रम
अजमेर। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र पारीक कल 26 जुलाई को सायं साढे 5 बजे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के साथ ब्यावर आएंगे और 26, 27 जुलाई के विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे।
16 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 26, 27 जुलाई की ब्यावर, अजमेर व किशनगढ़ यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए 16 कार्यपालक मजिस्ट्रेट विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर शहर हेतु तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अजमेर जिले की संपूर्ण यात्रा के लिए समग्र प्रभारी होंगे।

error: Content is protected !!