आयकर विवरणी दाखिल करने की अन्तिम तिथि पाँच अगस्त

income tax thumbकरदाताओं की सुविधा के लिए आयकर विवरणी दाखिल करने की अन्तिम तिथि पाँच अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इस बार ई-विवरणी दायर करने की संख्या में बेहताशा वृद्धि हुई है. एक जानकारी के अनुसार 30 जुलाई 2013 तक 92 लाख से अधिक ई-विवरणियाँ दाखिल हो चुकी हैं, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में दाखिल ई-विवरणी की संख्या से 46.8 प्रतिशत अधिक है. ऐसा महसूस किया गया कि अधिक से अधिक लोग ई-विवरणी दाखिल करना चाहते थे, लेकिन ई-फाइलिंग पोर्टल पर अधिक दवाब होने के कारण वे अपनी विवरणी दायर नहीं कर पाए. इसलिए करदाताओं की सुविधा के लिए, एक उपाय के रूप में, आयकर विवरणी दाखिल करने की तिथि पाँच अगस्त 2013 तक बढ़ा दी गई है, जो पहले 31 जुलाई थी. प्रस्तुति केशवराम सिंघल
विस्तार से जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए
http://taxguru.in/income-tax/income-tax-return-due-date-extended-august-5-2013.html

error: Content is protected !!