राजेष शर्मा अजमेर जिला भाजपा षिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक

rajesh sharmaअजमेर। भारतीय जनता पार्टी श्री रासा सिंह रावत शहर जिला अध्यक्ष ने भाजपा षिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक बी.पी. सारस्वत की सहमति से राजेष शर्मा को शहर जिला संयोजक के शैक्षणिक प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया है तथा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए षिक्षा से जुडे हुए कार्याें व कांग्रेस की असफलताओं व षिक्षा का व्यावसायीकरण व व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजेष शर्मा को कार्य के लिए प्रेरित किया। राजेष शर्मा ने संयोजक बनने के बाद कहा की रोजगोरोन्मुखी षिक्षा को मिले बढावा, तकनीकी षिक्षण संस्थान खुलने चाहिए। कांग्रेस राज के अन्दर अजमेर जो षिक्षा की नगरी कहलाया जाता था वो आज षिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड गया है। अन्तराष्ट्रीय मापदंडों के मुताबिक षिक्षा स्तर, सुविधा व संसाधन बढ़ाएं। विद्यार्थियों के लिए सर्वांगीण विकास की योजनाओं एवं होलीस्टिक डवलपमेंट के अनुरूप कार्यक्रम तैयार किया जाए। उच्च एवं व्यावसायिक षिक्षण संस्थानों की स्थापना हो। गरीब व प्रतिभाववान विद्यार्थियों को उच्च षिक्षा के सभी संसाधन-सुविधाएं मिलें। प्रोफेषनल व मेडिकल कोर्सेज उपलब्ध हों। आज का युवा बढ़़ती बेरोजगारी का समस्या से त्रस्त है। उनके लिए प्राथमिकता से भरपूर रोजगार सृजन किया जाए, तभी युवा समाज और देष के लिए बेहतर सोच सकेगा। रोजगार होगा तो युवा कुंठित नहीं होगा और उसकी नैसर्गिक योग्यता खुलकर सामने आ सकेगी। ग्रामीण इलाकों में युवाओं के लिए उच्च षिक्षण संस्थान खोलने होंगे, जहां गरीब युवाओं को निःषुल्क षिक्षा मिले। षिक्षा भी रोजगारोन्मुख होनी चाहीए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अजमेर के साथ-साथ षिक्षा के क्षेत्र में खिलवाड़ किया है तथा जो षिक्षा के क्षेत्र में आवष्यक हो चाहिए था वो कुछ भी नहीं हुआ। जनता में कांग्रेस की नाकामियों को उजागर किया जाएगा तथा वसुन्धरा जी मुख्यमंत्री बनें और युवाओं में रोजगार बढें तथा अजमेर नगरी षिक्षा के क्षेत्र में वापस नम्बर 1 हो, इसके प्रयास षिक्षा प्रकोष्ठ करेगा तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन ने उनको जो दायित्व दिया उसके लिए सभी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!