निःशुल्क बच्चेदानी कैम्प आयोजन हेतु चिकित्सा व्यवस्था

beawar-logoब्यावर। राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ब्यावर में लॅायन्स क्लब ब्यावर द्वारा आगामी 11 अगस्त को आयोजित होने वाले निःशुल्क बच्चेदानी कैम्प को लेकर पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी ने चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित है।
पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी के अनुसार कैम्प प्रभारी डॉ0 सी0एल0भाटी ,कनिष्ठ विशेषज्ञ (शल्य) रहेंगे। ऑपरेशन डॉ0 पी0एल0देसाई (पालनपुर) एवं एकेएच ब्यावर की सर्जिकल टीम द्वारा किये जाएंगे। एकेएच टीम में डॉ0 दिलीप चौधरी, डॉ0 सी0एल0भाटी, डॉ0 सुभाष चन्द्र शर्मा, डॉ0 संजना बागोटिया तथा ओ0टी0 स्टाफ सम्मिलित किया गया है। कैम्प हेतु मरीजों का पंजीयन डॉ0 दिलीप चौधरी, डॉ0 सी0एल0भाटी एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं0 15 में किया जाएगा। दवाइयां लॉयन्स क्लब एवं ओटी स्टाफ की सूची अनुसार क्लब द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी।

धूमधाम से भरेगा तेजा मेला अगले माह
उपखण्ड का सबसे बड़ा तेजा जी महाराज का मेला ब्यावर में अगले माह सितम्बर में धूमधाम से भरेगा। राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति की अनूठी झलक देने वाले इस सुप्रसिद्ध तेजा मेला का आयोजन नगर परिषद ब्यावर द्वारा प्रतिवर्ष तेजादशमी एवं जल-झूलनी एकादशी के मौके पर किया जाता है।
नगरपरिषद आयुक्त प्रकाश चन्द जैन के अनुसार इस बार यह सुप्रसिद्ध मेला का आयोजन 12 व 13 सितम्बर को ग्राम सैदरिया तथा 13 से 15 सितम्बर को सुभाष उद्यान एवं तेजा चौक ब्यावर में होगा। उपखण्ड के सबसे बड़े इस तेजा मेला का लुत्फ उठाने केलिए न केवल शहरी बलिक दूर-दराज़ से ग्रामीणजन हजारों की तादाद में भाग लेते हैं। नगर परिषद की ओर से इस मेला आयोजन केा सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने की दृष्टि से संबंधित विभिन्न तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। –00–

स्वाधीनता दिवस समारोह दौरान सम्मानित होने वाले के नाम भिजवाने की अंतिम तिथि 8 अगस्त
राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के ब्यावर उपखण्ड स्तरीय आयोजन के मौके पर 15 अगस्त को मुख्य समारोह दौरान विभिन्न प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम निर्धारित प्रारूप में उपखण्ड कार्यालय में 8 अगस्त तक भिजवाये जा सकते हैं। एसडीओ ईश्वर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गत दिनों ऑफिसर्स सभागार में आहूत की गई विभागीय अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों की बैठक दौरान एसडीओ द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था।तय तिथि 8 अगस्त के बाद प्राप्त होनेवाले नामों पर विचार नहीं किया जायेगा।

शहरी क्षेत्रा ब्यावर में 2 सीएफएल निःशुल्क मिलेगी
मुख्य मंत्राी बिजली बचत लैम्प बचत योजना के तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा में बीपीएल श्रेणी में ज़ारी किये गये विद्युत कनेक्शनधारियों एवं प्रतिमाह 50 यूनिट से कम विद्युत उपभोग करने वाले घरेलू विद्युत कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में अपना वर्तमान विद्युत बिल प्रस्तुत करने पर 2 सीएफएल निःशुल्क वितरित की जाएगी।
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अधिशाषी अभियन्ता जी0एस0मीणा ने उक्त जानकारी दी। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि पात्रा विद्युत कनेक्शनधारी उपभोक्ता अपने क्षेत्रा के संबंधित सहायक अभियन्ता कार्यालय ब्यावर में प्रातः साढे़े 9 से सायं 6 बजे तक वर्तमान विद्युत बिल प्रस्तुत करके दो-दो सीएफएल निःशुल्क प्राप्त सकते हैं।

error: Content is protected !!