डिस्कॉम कार्यालय में पौधारोपण

dअजमेर। मुख्यमंत्री के निर्देषानुसार प्रदेष में चलाए जा रहे हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत गुरूवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के कॉरपोरेट कार्यालय परिसर में भी पौधारोपण किया गया। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट ने फिषटेल पॉम का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुरूवार को कॉरपोरेट कार्यालय परिसर में फिषटेल पॉम के दस से अधिक पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रबंध निदेषक ने बताया कि इस वर्षाकाल में डिस्कॉम अपने क्षेत्राधीन वृतों में एक लाख पौधे लगा रहा है।
इस अवसर पर निदेेषक वित्त श्री दीपक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री जी.आर. चौधरी, मुख्य लेखाधिकारी श्री एस.एम. माथुर (एटीबी), श्री एम.के. जैन (राजस्व), टी. ए. टू. एम.डी. श्री मुकेष बालदी, अधीक्षण अभियंता (सिविल) श्री एम.के. रावत, सचिव प्रषासन श्री जे.आर. चौधरी, जन सम्पर्क अधिकारी श्री महेष चन्द्र शर्मा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, पूर्व मुख्य अभियंता श्री बी.एम. गोंयल ने भी फिषटेल पॉम के पौधे लगाए।

एक लाख 36 हजार 478 बन्द एवं खराब मीटर बदलें

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक कुल एक लाख 36 हजार 478 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई हैं। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बदले गए मीटरांे में एक लाख 26 हजार 414 मीटर सिंगल फेस के तथा 10 हजार 64 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे नागौर सर्किल मंे 6 हजार 633 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 15 हजार 412 मीटर, सीकर सर्किल मंे 18 हजार 30 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 9 हजार 474 मीटर, उदयपुर सर्किल में 13 हजार 446 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 17 हजार 462 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 21 हजार 900 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 5 हजार 5, प्रतापगढ़ सर्किल मंे एक हजार 908 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 6 हजार 952 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में एक हजार 185 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल मंे 9 हजार 7 मीटर बदले गए है। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 10 हजार 64 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में 2 हजार 211 मीटर, नागौर सर्किल में 872 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में एक हजार 150 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे एक हजार 158 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे एक हजार 334 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 474 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे 725 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 594 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 11 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 62 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 405 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में एक हजार 68 मीटर बदले गए हैं।

error: Content is protected !!