संसदीय सचिव कुमावत ने किये 144 लेपटॉप वितरित

DSC_0214मसूदा। कस्बे की पंचायत समिति में एक समारोह में मंगलवार को क्षैत्रिय विद्यायक व संसदीय सचिव ब्रहमदेव कुमावत के हाथों से लेपटॉप वितरित किये गयें।कार्यक्रम की मुख्यअतिथि संसदीय सचिव ब्रहमदेव कुमावत थें।अध्यक्षता मसुदा पंस प्रधान कोयली देवी रावत ने की।कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट के 13 छात्र व उच्च माध्यमिक शिक्षा में कला वर्ग में एक,वाणिज्य वर्ग में 13,विज्ञान वर्ग में पॉच,तथा बाकि कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ११३ छात्रों को लेपटॉप कुमावत के हाथों से वितरित किये गयें।लेपटॉप लेने के लिए छात्र राबाउमावि बिजयनगर,नाउमावि बिजयनगर,महेश शिक्षा सदन बिजयनगर,प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर के छात्र लेपटॉ लेने के लिए मसुदा पंचायत समिति में लेपटॉप वितरित कार्यक्रम में पहुॅचें।संसदीय सचिव ब्रहमदेव कुमावत ने मौजुद उपस्थित छात्रों व लोगो को कहा की सरकार की और से चलाई जा रही योजनाऐं का लाभ सभी छात्र छात्रा उठायें।ये सरकार की योजना हैं।सरकार ने हर वर्ग के लोगो के  लिए योजना चलाई हैं।वहीं लोगो को कहा कि सरकार ने नि:शुल्क दवा व जॉचे भी फ्र ी करवा दी हैं।पुर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मसुदा के दौलत सिंह मेडतीया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन साढे चार वर्ष में विकास कार्य की गंगा बहाई हैं।मसुदा विद्यानसभा क्षैत्र में ऐसा कोई गांव,ढाणी,कस्बा नहीं बचा जहॉ पर विकास नहीं हुआ हों।कांग्रेस सरकार आमजन की सरकार हैं। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी अनुपमा टेलर,विकास अधिकारी डीडी गुप्ता,तहसीलदार सुरेशचन्द्र शर्मा,मसुदा एसएचओ अरविन्द सिंह व बबलू त्रिपाठी,महेश सैन,मुकुन्द सिंह,चेतन सैनी,रमाकान्त पारीक,श्याम सुन्दर शर्मा,श्रवण वर्मा आदि मौजुद थें।

error: Content is protected !!