टंडन ने दर्ज कराया पत्रिका के खिलाफ अवमानना का मुकदमा

Rajesh Tandon 3अजमेर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजेश टंडन ने अवमानना के आरोप में राजस्थान पत्रिका के प्रमुख संपादक, मुद्रक व स्थानीय संपादक के खिलाफ अदालत में इस्तगासा दायर किया है। इस प्रकरण में 17 अगस्त को सुनवाई होगी। इस्तगासे में टंडन ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अजमेर यात्रा के संदर्भ में 10 जुलाई को समाचार पत्र ने विवादित समाचार प्रकाशित किया था। स्वागत व मुलाकात की तमन्ना नहीं हुई पूरी शीर्षक से प्रकाशित समाचार में कहा गया था कि टंडन के चरित्र का सत्यापन सीआईडी से करवाने के बाद उन्हें राष्ट्रपति से मुलाकात व स्वागत की अनुमति नहीं दी गई। टंडन का कहना है कि प्रकाशित समाचार में यह अनर्गल तथ्य भी लिखा कि जिला प्रशासन ने उनकी चरित्र सत्यापन की जांच के बाद राष्ट्रपति से निजी वार्तालाप का प्रस्ताव भिजवाया था जो स्वीकृत नहीं हुआ।

error: Content is protected !!