भाजपा अजमेर सम्भाग की चुनाव घोषणा पत्र की बैठक सम्पन्न

aaaaaaaaaaअजमेर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान चुनाव घोषणा पत्र 2013 की सुझाव सम्भाग बैठक प्रदेश घोषणा पत्र समिति के सदस्य पूर्व मंत्री भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी एवं विधायक राजपाल सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अजमेर शहर, अजमेर देहात, टोंक, नागौर एवं भीलवाड़ा जिले के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष, प्रदेश भा.ज.पा. पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य, प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक सहसंयोजक, पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व सांसद विधायक, वर्तमान जिला प्रमुख एवं उप प्रमुख, प्रधान, उपप्रधान, नगर निकाय के वर्तमान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कार्यकर्ता अपेक्षित थे। इस बैठक में 175 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्यों ने सभी को अपनी बात रखने का अवसर भी दिया एवं लगभग 100 लोगों ने लिखित में अपने सुझाव समिति को प्रस्तुत किये।
घनश्याम तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी का यह प्रजातांत्रिक तरीके से मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं से चुनाव घोषणा पत्र के सुझाव आमंत्रित किये है क्योंकि जो पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता के बीच में कार्य करते है उन्हें जनता की सही समस्यों का पता होता है। प्रदेश और देश में परिवर्तन अवश्यभावी होगा और भा.ज.पा. सुराज देने के लिये क्रत संकल्प है। राजपाल सिंह शेखावत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छौर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के बारे में भा.ज.पा. सदैव सोचती आई है। जो सुझाव घोषणा पत्र समिति को पूरे प्रदेश से प्राप्त हो रहे है उन पर गहन विचार करके प्रदेश की जनता के हित में भा.ज.पा. अपना घोषणा पत्र जारी कर जनता के बीच जायेगी।
इस बैठक में अजमेर जिलाध्यक्ष श्री रासासिंह रावत, देहात अध्यक्ष नवीन शर्मा, टोंक जिलाध्यक्ष शंकर थाडा, नागौर जिलाध्यक्ष हरिश कुमावत, प्रदेश मंत्री एवं विधायक श्रीमती अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक विठल अवस्थी, शिंव शंकर हेड़ा, पूर्णांशंकर दशोरा, श्रीकिशन सोनगरा, धर्मेश जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अजीत सिंह राठौड़, कंवल प्रकाश किशनानी, आनन्द सिंह राजावत, रमेश सोनी, घीसू गढ़वाल एवं नरपत सिंह कच्छावा। इस संभाग बैठक का संचालन प्रभारी प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने किया।
error: Content is protected !!