मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 24वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 16.08.13 सोमवार को 24वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज श्री पी.एन.बुनकर व श्री के.एल.मीणा बैठे।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने कहा कि विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा राज्य सरकार की अधिसूचना संख्या एफ-15.24 डी.ओ.पी./ए-।।/75 दिनांक 20.11.1997 को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उक्त अधिसूचना को विष्विद्यालय प्रषासन द्वारा समझने के लिए कुलसचिव श्री राजेष कुमार शर्मा को डी.ओ.पी. जयपुर भेजा गया है, जबकि 1997 के बाद दो बार डी.पी.सी. की जा चूकी है, उन्होने प्रषासन पर आरोप लगाया कि जहॉ दलित कर्मचारियों की बात आती है, वही पर विष्वविद्यालय प्रषासन को राज्य सरकार की बात याद आती है। जबकि विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा श्री हरिराम शर्मा, श्री आर.पी.सिंह. श्री ओमप्रकाष शर्मा को नियम विरूध बिना डी.पी.सी के पदोन्नति दे दी गई है। उस समय प्रषासन को राज्य सरकार की याद नही आई उन्होने प्रषासनक को दलित कर्मचारी विरोधी बताया ।
धरना स्थल पर हुई सभा मे सभी दलित कर्मचारियों द्वारा निष्चय किया गया कि चाहे जान चली जाये, जब तक रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही हो जाते है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा, ओर हल्ला बोल करते हुये विष्वविद्यालय के अधिकारियों का धेराव शनिवार से किया जावेगा ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 17.08.13 को श्री बुन्देखां एव श्री लाल चन्द खींची बैठेगें ।

error: Content is protected !!