सूचना एवंम प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्य समिति बैठक सम्पन्न

DSC_1150DSC_1170भारतीय जनता पार्टी सूचना प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज होटल दाता इन में सम्पन्न हुईं। सर्वप्रथम बैठक का शुभारम्भ माँ भारती पंडित दीनयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री औंकार सिंह लखावत, श्री सतीश पुनिया, विशिष्ट अतिथि विधायक श्री वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनीता भदेल, उपमहापौर अजीत सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री शिवशंकर हेड़ा, श्री बी.पी. सारस्वत, श्री सोमरत्न आर्य का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। अजमेर जिला संयोजक श्री शरद गोयल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर सुराज संकल्प यात्रा के दौरान अपनी सेवायें देने वाले आई.टी. सेल के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम सयोजक श्री शरद गोयल ने बताया कि बैठक के उदघाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप मे भा.ज.पा. प्रदेश महामंत्री श्री सतीश पुनीया ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिपेक्क्ष में आई.टी. की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को सोशल मिडिया के माध्यम से हमारी बात त्वरित गति से पहुंचार्इ्र जा सकती हैं। सोशल मिडिया के माध्यम से ही देश विदेश मे बडे आन्दोलन खडे हुए है। अतः यह आज की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने अपने उद्बोधन में संगठन का महत्व बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मिडिया के साथ-साथ हमें कार्यकताओं से व्यक्तिशः जुडाव भी रखना जरूरी है। श्री लखावत ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है एवं संगठन की रीति-नीतियों को सोशल मिडिया के माध्यम से जनता के बीच प्रभावी ढंग से पहंुचाया जा सकता है।
उदघाटन सत्र के पश्चात् तकनीकी सत्र में श्री चेतन प्रजापत द्वारा वेबसाईटों की देखभाल एवं ऑडीटींग के बारे में बताया श्री हरेन्द्र कोशिक द्वारा चुनाव संचार अभियान के बारे मे जानकारी दी गई। अगले सत्र में चुनाव प्रचार व सोशल मिडिया के उपयोग एव उसकी भुमिका के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आये जिला संयोजकों द्वारा अपनी जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रदेश संयोजक श्री मनोज जोशी ने सभी जिला संयोजकों से बुथ स्तर तक सोशल मीडिया  कार्यकर्ता तैयार करने को कहा। उन्होने कहा कि प्रत्येक बुथ पर चार से पांच आई.टी. कार्यकर्ताओं की टीम होना जरूरी है।
कार्यक्रम के समापन्न सत्र मे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत द्वारा आई टी के महत्व एवम् सगठन मे इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं श्री रावत ने कहा कि आज पूरे देश की जनता हमारी ओर देख रही है अतः हमें कमर कस-कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिये तैयार रहना होगा। प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश आई.टी. सेल के पदाधिकारी, जिला संयोजक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सहसंयोजक श्री विरेन्द्र शर्मा एवं श्री शिवदत्त सोनी ने किया। कार्यक्रम में आई.टी. सेल अजमेर के श्री ताराचन्द सबलानिया, राहुल भारद्वाज, अनिष मोयल, दिनेश अग्रवाल, वेंकटेश शर्मा, विनय मंगल, सारांश बंसल, घनश्याम, आशीष, ओमप्रकाश, संदीप गोयल आदि ने सभी व्यवस्थाएँ को सम्भालकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
-शरद गोयल
जिला संयोजक
सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ
मों. 9414002132
error: Content is protected !!