एम.पी.एस.में नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

DSCN8363DSCN8408अजमेर। माहेष्वरी पब्लिक स्कूल में षुक्रवार को अन्तर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता में कृश्ण राधा की अठखेलियाँ तो कभी गणेष का साकार स्वरूप तो कभी फ्यूजन तो कभी विश्णु के नौ अवतार तो राजस्थानी संस्कृति की छटा देखने को मिली।
प्रधानाचार्य अषोक वैद ने बताया कि अन्तर्सदनीय नृत्य प्रतियोगिता छात्र व छात्रा दो वर्गों में आयोजित की गई। इस नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इसमें छात्राओं के नृत्य में प्रताप सदन का ‘बरसो रे मेघा मेघा’ नृत्य प्रथम रहा। द्वितीय नाचूंगी मैं सारी सारी रात कालबेलिया नृत्य रहा जो सुभाश सदन की प्रस्तुति थी। तीसरे स्थान पर षिवाजी सदन का ‘हो गई मैं तेरी दीवानी’ नृत्य रहा।
छात्र वर्ग के नृत्यों में सुभाश सदन का विश्णु के नौ अवतारों की संजीव प्रस्तुति से ओत प्रोत ‘गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो’ धुन पर आधारित नृत्य प्रथम रहा। षिवाजी सदन का देवा जय गणेषाः के जरिए गणेष वंदना का नृत्य द्वितीय रहा। प्रताप सदन का गणपति बप्पा मोरया पर आधारित नृत्य तृतीय स्थान पर रहा।
दूसरी कक्षा के नन्हे कलाकार सौम्य माहेष्वरी ने ढोल की विभिन्न धुनों से सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया।
-अषोक वैद
प्राचार्य

error: Content is protected !!