उत्तराखण्ड में अजमेर के 30 व्यक्ति लापता, आश्रित को 5-5 लाख

PROAJM 1अजमेर। उत्तराखण्ड में जून महीने में हुई प्राकृतिक आपदा में अजमेर जिले के 30 व्यक्ति लापता है। राजस्थान व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा इनके आश्रितों को 5-5 लाख रूपए की सहायता राशि एवं राज्य सरकार द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी। जिला प्रशासन ने लापता व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों की सूची गजट प्रकाशन हेतु जारी कर दी है। इस सूची के गजट प्रकाशन के बाद 30 दिन तक आपत्ति की जा सकती है।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि जिले के उपखण्ड अधिकारियों से उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा में मृतक व लापता व्यक्तियों की जांच करवाई गई थी। जांच के बाद अजमेर जिले में केकड़ी के 17, सरवाड़ के 7 एवं ब्यावर के 6 व्यक्ति लापता पाए गए हैं। लापता व्यक्तियों में केकड़ी के मोहन लाल कुमावत पुत्र काना राम निवासी दण्ड का रास्ता सूरज कॉलोनी, श्रीमती छोटी देवी कुमावत पत्नी मोहनलाल निवासी दण्ड का रास्ता सूरज कॉलोनी, कुलदीप पंचोली पुत्र दुर्गालाल पंचोली निवासी अस्पताल रोड़ कोर्ट के पीछे मीर बावड़ी, शिवजी राम पुत्र भूरा लाल निवासी चौकड़ीवाल तेली मौहल्ला, श्रीमती चन्द्रकला पत्नी शिवजी राम निवासी चौकड़ीवाल तेली मौहल्ला, रामगोपाल वैष्णव पुत्र रामपाल वैष्णव निवासी खिड़की गेट तिवाडी मौहल्ला, प्रेमचंद तेली पुत्र रामदेव तेली निवासी तेली मौहल्ला भैरू चौक अजमेरी गेट, श्रीमती गीता देवी पत्नी प्रेमचंद तेली निवासी तेली मौहल्ला भैरू चौक अजमेरी गेट, महेन्द्र कुमार पुत्र रामधन निवासी कादेड़ा रोड़ रामबाड़ी, श्रीमती रमा देवी पत्नी राजेन्द्र चौबे निवासी फुलियां कलां तहसील शाहपुरा हाल बोहरा कॉलोनी जयपुर रोड़, भागचंद पुत्र गोपाल लाल टेलर निवासी रिसाला मस्जिद के पास पुरानी केकड़ी, श्रीमती सजनी पत्नी छीतर जाट निवासी जूनिया गेट के बाहर दण्ड का रास्ता जयपुर रोड़, श्रीमती रामकन्या पत्नी रामदेव जाट निवासी जूनिया गेट के बाहर दण्ड का रास्ता जयपुर रोड, श्रीमती गुलाब देवी पत्नी देवकरण जाट निवासी सूरजपोल गेट के बाहर पुरानी केकड़ी, श्रीमती सुप्यार देवी उर्फ शायरी पत्नी लादू जाट निवासी सूरजपोल गेट के बाहर मण्डा का रास्ता, श्रीमती सोदारा पत्नी देवकरण जाट निवासी ग्राम मेवदाकला तहसील केकड़ी, श्रीमती नर्बदा देवी पत्नी गोपीचन्द निवासी जयपुर रोड़ केकड़ी शामिल है।
इसी प्रकार सरवाड़ के काना जाट पुत्र धुकल जाट निवासी ग्राम मोहम्मदगढ, नन्दकिशोर वैष्णव पुत्र बजरंगदास निवासी ग्राम जातिपुरा, हगाम लाल जाट पुत्र हरिराम जाट निवासी ग्राम सरसुन्दा, श्रीमती राम रत्नी जाट पत्नी हगामलाल निवासी ग्राम सरसुन्दा, बन्नालाल जाट पुत्र उगमा जाट निवासी ग्राम सरसुन्दा, श्रीमती फूतर देवी पत्नी बन्नालाल जाट निवासी ग्राम सरसुन्दा, श्रीमती कमला पत्नी गोपाल जाट निवासी ग्राम कसाणा पोस्ट हरपुरा लापता में शामिल है।
इसी प्रकार ब्यावर के मिश्री लाल सैन पुत्र शंकर लाल निवासी शाहपुरा मौहल्ला, श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी मिश्री लाल निवासी शाहपुरा मौहल्ला, नेमीचंद सैन पुत्र शंकर लाल निवासी शाहपुरा मौहल्ला, श्रीमती मधु उर्फ मथरा देवी पत्नी नेमीचंद सैन निवासी शाहपुरा मौहल्ला, तारा चन्द पुत्र पूनम चन्द निवासी सिंगल नगर अमरकुंज, तारा चन्द गहलोत पुत्र पूनम चंद गहलोत निवासी सिंगल नगर अमरकुंज के पीछे अजमेर रोड़, विक्रम हेडा पुत्र विजय करण निवासी शाहपुरा मौहल्ला लापता में शामिल है।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि लापता व्यक्तियों के विधिक वारिसान के नाम पर किसी को कोई आपत्ति है तो वह व्यक्ति अपनी आपत्ति गजट प्रकाशन के 30 दिन में जिला कलक्टर या उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर दर्ज करवा सकता है।

error: Content is protected !!